6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

आरबीआई बैंक में घुसे आतंकी, पुलिस में मची खलबली, एनएसजी कमांडो ने संभाली कमान

www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Oct 05, 2018

Commando

जयपुर। टोंक रोड पर स्थित RBI bank में देर रात हथियारों के साथ आतंकी घुस गए। इस सूचना से पुलिस में खलबली मच गई। सूचना पर एटीएस, NSG commando और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और बैंक की घेराबंदी कर आतंकियो को ढेर कर दिया। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ इस प्रकार से देर रात mock drill की। यह मॉक ड्रिल रात करीब दो बजे शुरू हुआ था जो कि सुबह तक चला।

टोंक रोड पर अचानक रात में बढ़ी गतिविधियों को देखकर राह चलते लोग भी घबरा गए। इससे यातायात जाम की स्थिति बन गई। बाद में पुलिस ने किसी तरह लोगों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इक्ट्टा हो गए और वीडियो बनाने लगे थे।

आपको बता दें कि इससे पहले पुलिस ने सुबह झोटवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल में मॉक ड्रिल की थी। जिसमें 9.20 बजे दो हथियारबंद आतंककारी फायर करते हुए घुस गए। मॉल में आतंकी छिपे होने की सूचना से पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई व मॉल को घेर लिया। पुलिस प्रशासन, सिविल डिफेंस और फायर ब्रिगेड़ टीम ने तत्परता दिखाते हुए 10.30 बजे तक स्थिति को काबू में कर लिया। ऐसे वाकये से निपटने के लिए मॉकड्रिल की हुई थी। इसमें सुरक्षा एजेंसियों का रिस्पॉन्स टाइम भी जांचा गया। देरी से आई टीमों को सुधार के निर्देश दिए गए। सर्च ऑपरेशन के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने इसे मॉक ड्रिल बताया तो सभी ने राहत की सांस ली।