
जयपुर। टोंक रोड पर स्थित RBI bank में देर रात हथियारों के साथ आतंकी घुस गए। इस सूचना से पुलिस में खलबली मच गई। सूचना पर एटीएस, NSG commando और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और बैंक की घेराबंदी कर आतंकियो को ढेर कर दिया। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ इस प्रकार से देर रात mock drill की। यह मॉक ड्रिल रात करीब दो बजे शुरू हुआ था जो कि सुबह तक चला।
टोंक रोड पर अचानक रात में बढ़ी गतिविधियों को देखकर राह चलते लोग भी घबरा गए। इससे यातायात जाम की स्थिति बन गई। बाद में पुलिस ने किसी तरह लोगों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इक्ट्टा हो गए और वीडियो बनाने लगे थे।
आपको बता दें कि इससे पहले पुलिस ने सुबह झोटवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल में मॉक ड्रिल की थी। जिसमें 9.20 बजे दो हथियारबंद आतंककारी फायर करते हुए घुस गए। मॉल में आतंकी छिपे होने की सूचना से पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई व मॉल को घेर लिया। पुलिस प्रशासन, सिविल डिफेंस और फायर ब्रिगेड़ टीम ने तत्परता दिखाते हुए 10.30 बजे तक स्थिति को काबू में कर लिया। ऐसे वाकये से निपटने के लिए मॉकड्रिल की हुई थी। इसमें सुरक्षा एजेंसियों का रिस्पॉन्स टाइम भी जांचा गया। देरी से आई टीमों को सुधार के निर्देश दिए गए। सर्च ऑपरेशन के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने इसे मॉक ड्रिल बताया तो सभी ने राहत की सांस ली।
Published on:
05 Oct 2018 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
