15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : क्रिकेट फैंस या पॉलिटिकल सपोर्टर्स? सवालों में जयपुर के IPL मैचों के बीच हो रही हूटिंग-पोस्टरबाजी

IPL Cricket in Jaipur : आईपीएल मैचों के बीच मोदी के सपोर्ट में लगे इन नारों और पोस्टर्स लहराने के विडियोज़ अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Modi BJP supported slogans posters in Jaipur SMS Stadium IPL cricket

जयपुर के एसएसएस स्टेडियम पर खेले जा रहे आईपीएल मैचों में लोकसभा चुनाव इफेक्ट दिखने का सिलसिला जारी है। इस स्टेडियम पर अब तक दो मैच हो चुके हैं और दोनों ही मैचों में दर्शक दीर्घा पर प्रधानमंत्री समर्थित नारे लगने से लेकर एक राजनीतिक दल के पोस्टर्स तक लहराने की तस्वीरें आई हैं।


पिछले मैच में तो दर्शकों का एक समूह मोदी की तस्वीर वाली केसरिया रंग की जर्सियां पहने आया था। फिलहाल मोदी के सपोर्ट में लगे इन नारों और पोस्टर्स लहराने के विडियोज़ अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

लगातार दो मैचों में एक राजनीतिक दल के सपोर्ट में लग रहे नारे और पोस्टर लहराने के वाकयों से कई गंभीर सवाल भी उठ रहे हैं। सवाल ये कि आखिर राजनीतिक दल की जर्सी और पार्टी समर्थित पोस्टर्स लेकर इन दर्शकों को स्टेडियम में एन्ट्री कैसे मिल पा रही है? क्या ये सुरक्षा व्यवस्थाओं में भारी लापरवाही या चूक तो नहीं?

मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा के कई घेरे रहते हैं। इनमें जयपुर पुलिस के अलावा प्राइवेट सिक्योरिटी की व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद होने का दावा रहता है। लेकिन इन सब के बावजूद दर्शक दीर्घा से बेख़ौफ़ होकर राजनीतिक नारे लगने और पोस्टर लहराए जा रहे हैं। इन्हें रोकने वाले मौन हैं और मूक-दर्शक बने मुंह फेरते दिखते हैं।