31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Modi Hatao Desh Bachao: मोदी हटाओ देश बचाओ ट्विटर पर हुआ ट्रेंड

इधर मोदी हटाओ देश बचाओ के लगे पोस्टर, उधर सलाह मिली ऐसा करने से इलेक्शन से नहीं जीते जाते

less than 1 minute read
Google source verification
Modi Hatao Desh Bachao: मोदी हटाओ देश बचाओ ट्विटर पर हुआ ट्रेंड, देखें Video

Modi Hatao Desh Bachao: मोदी हटाओ देश बचाओ ट्विटर पर हुआ ट्रेंड, देखें Video

जयपुर। आम आदमी पार्टी (AAP) ने पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर चिपका रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पार्टी ने डाला है, जिसमें पार्टी के लोग पोस्टर के साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही ट्वीट किया, #Modi_Hatao_Desh_Bachao

जयपुर में पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर अभियान की शुरुआत की गई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल और वरिष्ठ कार्यकर्ता योगेंद्र गुप्ता सहित कई नेताओं ने यह पोस्टर लगाए। प्रदेश अध्यक्ष पालीवाल ने का कहना है देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है।

उधर मोदी हटाओ देश बचाओ ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इस पर सोशल मीडिया ने यूजर्स ने रिएक्शन दिया है। यूजर्स ने लिखा, बौखलाहट दिख रही है तुम्हारी। ऐसा करने से इलेक्शन से नहीं जीते जाते। आइडियाज लाओ कुछ, उससे काम बनेगा। वहीं एक और यूजर ने ट्वीट किया, कम पढ़ा लिखा भी चलेगा लेकिन ईमानदार और झुझारू होना चाहिए।


आम आदमी पार्टी देशभर में मोदी हटाओ देश बचाओ का पोस्टर लगा रही है। हिन्दी, उर्दू, अंग्रेज़ी और पंजाबी के अलावा, गुजराती, तेलुगू, बांग्ला, उड़िया, कन्नड़, मलयालम और मराठी में भी पोस्टर जारी किया गया है। वहीं, आप पार्टी के इस पोस्टर के बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी पोस्टर जारी किया गया था। इसमें लिखा था, केजरीवाल हटाओ दिल्ली बचाओ।