20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Modi Rajasthan Visit : अजमेर दौरे से ऐन पहले मोदी सरकार की राजस्थान को ‘शानदार’ सौगात, ‘करोड़ों’ के इन प्रोजेक्ट्स को मंज़ूरी

Modi Rajasthan Visit : राजस्थान दौरे से ऐन पहले मोदी सरकार की 'शानदार' सौगात, 'करोड़ों' के इन बड़े प्रोजेक्ट्स को मंज़ूरी

2 min read
Google source verification
Modi Rajasthan Visit Government sanctions drinking water projects

जयपुर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे से ऐन पहले केंद्र सरकार ने राजस्थान को करोड़ों की पेयजल परियोजनाओं को मंज़ूरी दे डाली है। केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने राज्य में जल जीवन मिशन के तहत एक वर्ष से लंबित 23 हजार करोड़ की पेयजल परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।

जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य स्तरीय परियोजना स्वीकृति समिति की 37 वीं बैठक में इन परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। बैठक में नेशनल जेजेएम के निदेशक प्रदीप सिंह शामिल हए।

बताया गया है कि पांच परियोजनाओं से 11 जिलों के 5739 गांवों में 15 लाख जल कनेक्शन की राह खुल गई है। इसके अलावा जोधपुर व अन्य जिलों के लिए 400 करोड़ से ज्यादा की पेयजल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। साथ ही जयपुर जिले के लिए 291 करोड़ की 147 पेयजल परियोजनाओं को भी मंजूरी मिली है।

इन परियोजनाओं को मंजूरी


परियोजना का नाम राशि लाभांवित गांव जल कनेक्शन

सीकर-झुंझुनूं 7934 1133 3,44,120

चंबल-अलवर-भरतपुर 5783 1237 3,96,223

जाखम परियोजना 3693 1473 2,11,926

चंबल-करौली-स.माधोपुर 4623 1426 4,37,297

कालीतीर-धौलपुर 821 450 1,21 598

ईआरसीपी पर राजस्थान सरकार कर रही राजनीति : शेखावत

जल की आवश्यकता निरंतर बढ़ रही है। पीने योग्य पानी की कमी होती जा रही है। जल की उपलब्धता को लेकर केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। यह बात केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को त्रिवेणीधाम में त्रिवेणी नदी के तट पर राम-सीता सरोवर (कुण्डों) के शुभारंभ पर कही।

शेखावत ने कहा कि वसुंधरा सरकार के समय 13 जिलों में पानी पहुंचाने के लिए ईस्टर्न कैनाल परियोजना बनाई गई थी। उसमें तकनीकी खामी होने के चलते परियोजना मूर्त रूप नहीं ले पाई, बाद में सरकार बदल गई। अब कांग्रेस सरकार ईस्टर्न कैनाल परियोजना में जो तकनीकी खामी है उसे दूर करने के बजाय राजनीति कर रही है। जिसकी वजह से मामला अटका हुआ है।

शेखावत ने कहा कि मध्यप्रदेश व राजस्थान की नदियों को जोड़कर पानी लाने की परियोजना के मूर्त रूप लेने पर पीने के पानी के साथ ही प्रदेश के दो लाख किसानों को लाभ मिलेगा। इसके लिए दोनों प्रदेशों के अधिकारियों के साथ बैठकर कार्य किया जा रहा है। पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के साथ जमवारामगढ़ व कालख बांध तक पानी पहुंच सकेगा।