29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather Update : अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आई नमी से राजस्थान में आएगी आंधी होगी बारिश पड़ेंगे ओले

Rajasthan Weather Update : भारतीय मौसम विभाग IMD ने राजस्थान के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने मौसम की जानकारी देते हुए बताया है कि जैसा अनुमान था कि 16 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बन चुका है। यह तंत्र अगले 21 मार्च तक ऐसे ही बने रहने की संभावना है। ऐसे में पांच दिन प्रदेश पर भारी पड़ेंगे।

2 min read
Google source verification
photo_6095671204758270925_y.jpg

Rajasthan weather update : भारतीय मौसम विभाग IMD ने राजस्थान के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने मौसम की जानकारी देते हुए बताया है कि जैसा अनुमान था कि 16 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बन चुका है। यह तंत्र अगले 21 मार्च तक ऐसे ही बने रहने की संभावना है। ऐसे में पांच दिन प्रदेश पर भारी पड़ेंगे।

इस समय राजस्थान में हवाओं के साथ अरब सागर के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी से भी नमी की सप्लाई हो रही है। राज्य में आगामी एक सप्ताह के दौरान मेघगर्जन के साथ कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश, अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से तेज हवाएं चलेंगी और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल सम्भावना है।

मौसम विभाग ने विशेष कृषि मौसम सलाह देते हुए कहा है कि पककर तैयार सरसों, चना, जीरा व अन्य रबी फसलों की कटाई कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें । कृषि उपज मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज व जिंसो को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके। रवी फसलों में सिंचाई तथा किसी भी प्रकार का रासायनिक छिड़काव बारिश की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए ही करें।

कोटपुतली के आंतेला कस्बे में ओले पड़े हैं। कस्बे सहित आस-पास के गांवों में बादलों की गर्जना के साथ जमकर बारिश हुई है। खेतों में खड़ी गेंहू आदि की फसलें आडी तिरछी पसर गई है। यह बारिश किसानों की मुसीबत बनकर आई है।