
राजस्थान के 80 प्रतिशत इलाकों में सक्रिय रहेगा मानसून, तीन दिन तक जमकर बारिश
जयपुर। मानसून के तीसरे दौर की बारिश राजस्थान के 80 प्रतिशत इलाकों में मेहर बरसाएगी। वहीं, उदयपुर संभाग के अलावा झालावाड़, प्रतापगढ़, पाली, सिरोही और जालौर जिले के कुछ स्थानों पर तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के पूर्वी हिस्से में जमकर बारिश होगी।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के 80 प्रतिशत इलाकों में मानसून सक्रिय हो गया है, जिसके कारण मंगलवार को उदयपुर संभाग और अन्य स्थानों पर बारिश हो रही है। राजधानी जयपुर में भी दोपहर में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि 2 सितंबर तक राजस्थान के अधिकतर इलाकों में बारिश होगी। पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो बीकानेर और जोधपुर संभाग में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होगी।
तीन दिन यूं रहेगा मौसम का मिजाज
31 अगस्त को झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इसी प्रकार अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोक व उदयपुर जिले में कुछ स्थानों पर हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होगी। पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो जालौर जिले में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होगी। जबकि पाली, जोधपुर, नागौर, चूरू जिले में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।
1 सितबंर को झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी। अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, कोटा, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंकि व उदयपुर जिले में कहीं-कहीं हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इसी प्रकार पश्चिमी राजस्थान में जालौर व पाली जिलें में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और जोधपुर, नागौर व चूूरू जिले में कुछ स्थानों पर हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होगी।
2 सितंबर को उदयपुर और सिरोही जिले में भारी बारिश होगी। जबकि अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक व उदयपुर जिले में कहीं-कहीं हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होगी। उधर, पश्चिमी राजस्थान में जालौर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली और चूरू जिले में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होगी।
Published on:
31 Aug 2021 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
