जयपुर। राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है। गुरुवार को राजधानी जयपुर में मानसून ने दस्तक दे दी। दोपहर करीब दो बजे बाद जयपुर में मानसून की बारिश हुई। राज्य में सबसे अधिक बारिश जयपुर जिले के फुलेरा में 113 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा जयपुर के चौमूं में 45 मिलीमीटर, सांभर में 46 मिलीमीटर, जमवारामगढ़ में 30 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा भीलवाड़ा में 40 मिलीमीटर बारिश हुई।
ऐसे में करीब आठ से दस दिन पहले ही जयपुर में मानसून की एंट्री हो गई। जयपुर में अमूमन मानसून 28 जून के बाद प्रवेश करता है। एक दिन पहले ही राजस्थान में मानसून की एंट्र्री हुई थी। दो दिनों में मानसून ने आधे से ज्यादा राजस्थान को कवर कर लिया। मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी तीन से चार दिनों में पूरे राजस्थान में मानसून छा जाएगा।
मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र के रूप में उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर अवस्थित है। 19 से 20 जून को कोटा संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी और अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसी प्रकार जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग के भी कुछ भागों में बारिश दर्ज होने की प्रबल संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर पूर्वी भागों के छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 21 जून को भी पूर्वी राज के कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश जारी रहने और 22-23 जून को भरतपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
कोटा समेत पूरे हाड़ौती में बारिश हुई। कोटा में पूरे दिन आसमान से रिमझिम बारिश होती रही। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कोटा ग्रामीण के रामगंजमंडी कस्बे में दो घंटे में सर्वाधिक 98 एमएम (करीब चार इंच), सांगोद में 65 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसी तरह बूंदी जिले के नैनवां में 91 एमएम, झालावाड़ के झालरापाटन में 82 एमएम और बारां जिले के भंवरगढ़ में 45 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बांसवाड़ा के दानपुर थाना क्षेत्र के सरवनी गांव में एक ट्रैक्टर चालक सहित नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई गई। पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दोपहर 1 बजे हुई। इसके बाद से रेस्क्यू किया जा रहा है पर समाचार लिखे जाने तक युवक का कुछ पता नहीं चला। जबकि ट्रैक्टर को निकाल लिया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोपहर 12:44 बजे सूचना मिली थी कि 20 वर्षीय दिनेश पुत्र सुखलाल ट्रैक्टर लेकर मगनपुरा के लिए जा रहा था।
उसने ट्रैक्टर को नदी में उतार दिया। उस समय भी बारिश हो रही थी और नदी में पानी आ रहा था। बीच नदी में पहुंचने के दौरान पानी का तेज बहाव आया और युवक ट्रैक्टर को लेकर खड़ा रहा। ऐसे में बहाव तेज होता गया और अचानक मिट्टी नीचे से बह जाने के कारण ट्रैक्टर पलट गया। इसमें युवक नदी के तेज बहाव में बह गया। मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू कर दिया गया। स्थानीय गोताखोर के साथ ही पुलिस के जवान और एसडीआरएफ की टीम को लगा दिया गया है।
भीलवाड़ा में गुरुवार को दिनभर आसमान में बादलों का डेरा रहा। उमड़-घूमड़ कर आए बादलों ने निराश किया। जिले के बिजौलियां और शाहपुरा में धमाकेदार बरसात हुई। बिजौलियां में 82, जेतपुरा बांध 80, शाहपुरा 77, उम्मेदसागर 43 और नाहर सागर बांध पर 30 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। शाहपुरा में सड़कें जलमग्न हो गई। शाहपुरा चौकी में पानी भर गया। वहां जब्त बाइक तैरने लगी। वहीं जिले के ऊपरमाल क्षेत्र तिलस्वां में ऐरू नदी उफान पर आ गई।
Updated on:
19 Jun 2025 08:55 pm
Published on:
19 Jun 2025 08:53 pm