
Monsoon Alert: प्रदेश में मौसम के दो अलग रंग शुक्रवार को नजर आए। एक तरफ जहां ज्यादातर जिलों में पारा 40 डिग्री व उससे अधिक दर्ज किया गया, वहीं भरतपुर-अलवर में आंधी-बरसात हुई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान कोटा में 43.4 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर समेत 15 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री व उससे अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार आंधी व हल्की बरसात की स्थिति दो दिन और रह सकती है।
दो दिन तक आंधी की चेतावनी
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में आंधी-बारिश की गतिविधियां राजस्थान के उत्तरी भागों में दो दिन तक रहेगा। इस दौरान सीकर, चूरू, झुंझुनूं, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, अधिकतम 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी की आशंका है।
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग की एक और बड़ी चेतावनी, इतनी देर में होगी बारिश, तूफानी रफ्तार से चलेंगी हवाएं
60-70 किमी की रफ्तार में उड़े टिन-टप्पर, पेड़ गिरे
भरतपुर में दोपहर के समय अंधड़, बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं तूफान सरीखी बारिश ने टिन-टप्पर उड़ा दिए तो कहीं पेड़ों को धाराशायी कर दिया। शहर के ऑडिटोरियम में चल रहे कार्यक्रम के दौरान टिनशेड़ उड़ गई। इससे बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान दो बच्चों को चोट लग गई। पक्काबाग में दुकान निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर घायल हो गया। जिले में अन्य कई जगह भी खूब नुकसान हुआ। बारिश के बीच 60 से 70 किमी प्रति घंटे की चली रफ्तार ने एकबारगी सब कुछ हिला दिया। दस मिनट में शहर का मंजर बदला नजर आया।
यह भी पढ़ें: यहां अंधड़ और बारिश के साथ ओले गिरे, दो दिन का अलर्ट
यह भी पढ़ें:
इन स्थानों पर तापमान 40 डिग्री और उससे अधिक
स्थान --------------- तापमान
भीलवाड़ा --------- 41.4
अलवर ----------- 40.2
जयपुर ----------- 40.0
पिलानी ----------- 41.3
कोटा ------------ 43.4
चित्तौड़गढ़ ------- 40.9
बाड़मेर ------------ 41.5
बीकानेर ---------- 41.0
चूरू ------------- 42.3
श्रीगंगानगर ------ 43.0
धौलपुर ---------- 41.7
बारां ----------- 42.0
हनुमानगढ़ ----- 41.1
सवाई माधोपुर ---- 42.0
करौली ------ 41.9
Published on:
10 Jun 2023 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
