
Bisalpur: भरवा क्षमता का दस प्रतिशत पानी भी नहीं बचा है बांध में
जयपुर। राजस्थान में मानसून ( Monsoon ) काफी लंबे समय के बाद मेहरबान हुआ है। जिसके बाद झमाझम बारिश ( rain in rajasthan ) ने प्रदेश के कई जिलों के बांधों और तालाबों को लबालब भरना शुरू कर दिया है। झमाझम बारिश से बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक जारी है। जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा शहर की लाइफलाइन माने जाने वाले बीसलपुर बांध ( Bisalpur dam ) पर पिछले 16 साल में सिर्फ चार बार ही मानसून पूरी तरह से मेहरबान हुआ है। अब तक बीसलपुर बांध सिर्फ चार बार ही ओवरफ्लो हुआ है। आखिरी बार बांध 2016 में ओवरफ्लो हुआ था। पिछले दो साल से बांध में पानी की अपेक्षा के अनुरूप आवक नहीं हुई है। इस बार भी बांध में बरसाती पानी के आने की आवक देरी से शुरू हुई। शुरू के तीन चार दिनों में बांध में बरसाती पानी आने की रफ्तार तेज रही लेकिन अब यह धीमी पड़ गई है।
अब तक आया इतना पानी ( Bisalpur Dam Water Level )
बांध में आज सुबह का लेवल 306.78 आरएल मीटर रहा है। आपको बता दें कि बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। पहली बार बांध 2004 में ओवरफ्लो हुआ था। तक बांध में 315.50 आरएल मीटर से अधिक पानी आया था। उसके बाद 2006 में बांध ओवरफ्लो हुआ। 2006 के बाद सात साल तक बांध पर्याप्त पानी नहीं आने के कारण ओवरफ्लो नहीं हुआ। उसके बाद 2014 में बांध ओवरफ्लो हुआ।
बता दें कि जब यह बांध ओवरफ्लो होता है तो इसका पानी ईसरदा बांध में जाता है। ऐसे में इस सीजन में बांध के ओवरफ्लो के लिए अच्छी बरसात पर उम्मीद टिकी हुई है। बीसलपुर बांध में पानी का भराव सीमित है और बांध पूरी तरह बरसात पर निर्भर है।
बीसलपुर बांध में पानी का रिजर्वेशन
— कुल भराव क्षमता 38.7 टीएमसी
— इसमें 33.15 टीएमसी लाइव स्टोरेज
— बाकी ईको कल्चर के लिए डेड स्टॉक
— 33.15 में से 8 टीएससी सिंचाई के लिए आरक्षित
— 16.20 टीएमसी पेयजल सप्लाई के लिए
— 8.95 टीएमसी वाष्पीकरण और जमीन सोख लेती है
— 16.20 में से 11.20 टीएमसी जयपुर, टोंक के लिए
— 4.80 टीएमसी अजमेर के लिए
Updated on:
30 Jul 2019 06:36 pm
Published on:
30 Jul 2019 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
