
Photo- Patrika
Rajasthan Heavy Rain Alert: राजस्थान में बुधवार को मानसून का मंगल प्रवेश हुआ। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के जयपुर केंद्र ने बुधवार को घोषणा की कि प्रदेश में इस बार सामान्य तिथि से सात दिन पहले मानसून पहुंचा है। मानसून की उत्तरी सीमा राज्य के बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर से होकर गुजर रही है। इसके अगले दो से तीन दिन में प्रदेश के अन्य हिस्सों में बढऩे की संभावना है।
मौसम विभाग ने जयपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, भीलवाड़ा, झालावाड़, अजमेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है। 10 बजे तक अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा, आकाशीय बिजली और कहीं कहीं पर तेज़ सतही हवा (30-40 kmph) की संभावना जताई है।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, सलूंबर, भीलवाड़ा, बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर और डीडवाना-कुचामन में दो दिन अतिभारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी भारत की ओर एक और लो प्रेशर एरिया बनने के कारण मानसून राजस्थान की ओर से सक्रिय होगा। इसके असर से 21 से 23 जून तक अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू और पाली में भारी बारिश होगी। ऐसे में पांच दिन तक राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है।
मानसून के प्रवेश के साथ ही माउंट आबू में बुधवार सुबह तक बीते 24 घंटों में 9.6 मिलीमीटर बारिश हुई। बुधवार तड़के से ही वादियां गहरी धुंध में लिपटी रही। तापमापी के पारे में आई गिरावट के चलते अधिकतम 23.4 व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा। उदयपुर और कोटा संभाग के सभी और जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।
Updated on:
19 Jun 2025 11:25 am
Published on:
19 Jun 2025 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
