
बीसलपुर बांध के छह गेटों से हो रही पानी की निकासी। फोटो-पत्रिका।
Rajasthan Dams Overflow: जयपुर। इस बार मानसून ने राजस्थान पर मेहरबानी की झड़ी लगा दी है। प्रदेश में इस वर्ष अब तक सामान्य से लगभग 88 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है, जिससे अधिकांश बांध और जलाशय लबालब हो चुके हैं। जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कुल 226 बांध पूरी तरह से भर चुके हैं या ओवरफ्लो हो चुके हैं, जिससे प्रदेशभर में जल समृद्धि की तस्वीर साफ नजर आ रही है।
राज्य में कुल 693 बांधों की पूर्ण भराव क्षमता 13026.511 एमक्यूएम है, जिनमें इस समय 9813.162 एमक्यूएम जल संग्रहित है, जो कुल भराव क्षमता का 75.33 प्रतिशत है। इनमें 23 वृहद बांधों में 84.14 प्रतिशत जल भरा हुआ है, जबकि मध्यम व लघु श्रेणी के 670 बांधों में 60.39 प्रतिशत जल भराव हो चुका है।
इस मानसून में सबसे अधिक वर्षा कोटा जिले के रामगंज मंडी क्षेत्र में 1261 मिमी दर्ज की गई है। वहीं, राजधानी जयपुर समेत अधिकांश जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज हुई है। कुल मिलाकर 1 जून से 28 जुलाई तक 369.79 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य 196.79 मिमी से 87.91 प्रतिशत अधिक है। जबकि पूरे मानसून की औसत सामान्य वर्षा 424.71 मिमी मानी जाती है। इस हिसाब से अभी मानसून के दो महीने बाकी रहते हुए भी प्रदेश में 87.07 प्रतिशत बारिश दर्ज की जा चुकी है।
प्रदेश के प्रमुख जलस्रोत बीसलपुर बांध में सोमवार को 6 गेट खोले गए। यह पहला मौका है जब यह बांध जुलाई में ही भरकर ओवरफ्लो हुआ है। इसके अलावा कोटा स्थित नवनेरा बांध के 13 गेट भी खोले गए हैं। ईसरदा बांध के कैचमेंट एरिया में भी अच्छी बारिश के कारण जल प्रवाह शुरू हो चुका है। आगामी समय में बीसलपुर से ईसरदा बांध में जल भेजा जाएगा।
Updated on:
28 Jul 2025 10:17 pm
Published on:
28 Jul 2025 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
