जयपुर। घर से बाहर निकल रहे हैं तो छतरी, रेनकोट, तिरपाल संभाल लीजिए… अब मानसून की रफ्तार रुकने वाली नहीं है। हाड़ौती के कोटा शहर में एक बार फिर मानसून छा गया है। कोटा में सुबह 9 बजे से तेज बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश से कई इलाकों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। हालात यह है कि प्रेम नगर की गलियां दरिया में तब्दील हो गई हैं। घरों की दहलीज तक बारिश का पानी पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार पड़ौसी राज्य मध्य प्रदेश के पास कम वायुदाब क्षेत्र कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में बदल गया है। मानसून ट्रफलाइन बीकानेर, सीकर से होकर गुजर रही है। प्रदेश के पूर्वी इलाके व पश्चिम के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अगले तीन चार दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। वहीं आज जयपुर समेत सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, चूरू, सीकर, भरतपुर, नागौर, भीलवाड़ा और अजमेर जिले में कहीं- कहीं वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।