
IMD weather alert
जयपुर. प्रदेश के पश्चिमी इलाकों के बाद पूर्वी राजस्थान से भी दक्षिण पश्चिमी मानसून विदा हो गया है। हालांकि मौसम विभाग ने अभी मानसून विदाई की औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन आगामी सप्ताहभर पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान मौसम केंद्र ने जताया है। दिन में झुलसाने वाली गर्मी का असर है तो सुबह शाम में प्रदेशभर में गुलाबी सर्दी की दस्तक लोगों को महसूस होने लगी है।
सप्ताहभर मौसम शुष्क, दिन में गर्मी के तीखे तेवर
पूरे प्रदेश में आगामी सप्ताहभर मौसम का मिजाज गर्म रहने और दिन के तापमान में बढ़ोतरी के आसार मौसम केंद्र ने जताए हैं। पिछले 24 घंटे में जयपुर समेत कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। हालांकि रात के तापमान में अभी उतार चढ़ाव बना हुआ है और आगामी दिनों में रात में पारे में गिरावट होने और मौसम में ठंडक बढऩे की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में जयपुर में दिन का तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं जालोर 39 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म जिला रहा। जैसलमेर और जोधपुर में दिन में पारा 38 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ। सवाई माधोपुर और सीकर के फतेहपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री से ज्यादा रहा। सीकर और कोटा में रात के तापमान में दो तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई ।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक
जयपुर, अजमेर और टोंक जिले के मुख्य पेयजल स्त्रोत बीसलपुर बांध में त्रिवेणी नदी से पानी की आवक लगातार हो रही है। बांध में रोजाना एक सेंटीमीटर तक पानी की आवक हो रही है लेकिन तीनों जिलों को रोजाना बांध से जलापूर्ति होने के कारण बांध का जलस्तर बढऩे की बजाय स्थिर बना रहा है। पिछले 5 दिन से बांध का जलस्तर 313.76 आरएल मीटर पर स्थिर रहा है। वहीं त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव अब भी 2.70 मीटर उंचाई पर है।
Published on:
02 Oct 2023 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
