23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 संभाग में दो दिन बारिश संभव, पश्चिमी राजस्थान से मानसून विदा, पूरब में ठहरा…

पूर्वी इलाकों में आज हल्की बारिश के आसार

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Sep 26, 2023

CG Weather Update: Monsoon is back! It will rain heavily today too

CG Weather Update: लौट आया मानसून !

जयपुर. राजस्थान के पश्चिमी इलाकों से दक्षिण पश्चिमी मानसून की विदाई हो गई है। हालांकि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अब भी मानसून की गतिविधियां सक्रिय हैं। अगले दो दिन पांच संभागों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम केंद्र ने जताया है। पिछले 24 घंटे में जयपुर समेत कई जिलों में बारिश का दौर रहा। बारिश से दिन और रात के तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज हुई, लेकिन उमस का जोर रहने पर लोग बेहाल रहे।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज और कल जयपुर समेत अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। दक्षिण पूर्वी इलाकों में कम वायुदाब क्षेत्र सक्रिय होने से पूर्वी भागों में तेज रफ्तार से हवा चलने और हल्की बारिश होने के आसार हैं।

पश्चिमी इलाकों में गर्मी के तीखे तेवर
पश्चिमी भागों से मानसून की विदाई होने के बाद अब फिर से गर्मी तीखे तेवर दिखाने लगी है। मैदानी इलाकों में दिन में पारा 38 डिग्री सेल्सियस के आस पास दर्ज हो रहा है। वहीं जयपुर समेत कई जिलों में दिन में पारा सामान्य के करीब रहा है। हालांकि रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई। हवा में मौजूद नमी के कारण उमस से लोग बेहाल रहे हैं।

हाड़ौती अंचल में मेघ मेहरबान
पिछले 24 घंटे में हाड़ौती अंचल में फिर से बारिश का दौर सक्रिय रहा। कई जिलों में मेघ मेहरबान हुए। वहीं मध्यप्रदेश जिले में हुई तेज बारिश से पानी की आवक बढऩे पर कोटा बैराज के 5 गेट खोलकर पानी की निकासी भी की गई। मालूम हो बीते सप्ताह तक हाड़ौती अंचल में सबसे ज्यादा मानसून की सक्रियता रहने पर कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई।

इन जिलों में आज बारिश के आसार
नागौर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, बारां, कोटा, झालावाड़, सवाई माधोपुर, बूंदी जिले में अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम केंद्र ने जताया है।