
monsoon Forecast: राजस्थान में मानसून सक्रिय है जिसके कारण मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा। आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है जिसमें अगले तीन घंटे में राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश होगी। राजस्थान के कई जिलों में फिर से बारिश का दौर शुरू हुआ। रविवार सुबह से ही शहर के कई इलाकों में अलसुबह से ही बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। प्रदेश में मौसम के बदलाव का सबसे ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान में होगा।
मौसम विभाग का Yellow Alert
मौसम विभाग के अनुसार चुरू, झुंझुनू, सीकर, हनुमानगढ़, नागौर, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, कोटा, बारां, झालवाड़, चित्तोडगढ़, सवाईमाधोपुर, करौली, भरतपुर, धोलपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कुछ इलाकों में मेघगर्जन
इन जिलों के आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर एक-दो बार भारी बारिश होने की भी संभावना है। तेज हवाओं के कारण कमजोर कच्चे मकानों की दीवारें गिर सकती हैं। साथ ही बिजली लाइनों, पेड़ों आदि को भी नुकसान पहुंच सकता है । कुछ जगहों पर जल भराव भी हो सकता है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
Published on:
17 Jul 2023 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
