
जयपुर के आसमान में छाए बादल। फोटो पत्रिका।
Rajasthan Weather Update: जयपुर। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी दो सप्ताह (25 जुलाई से 7 अगस्त 2025) के दौरान राजस्थान में मानसून की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल सकता है। पहले सप्ताह (25 से 31 जुलाई) के दौरान राज्य में मानसून सक्रिय रहने की संभावना जताई गई है जबकि दूसरे सप्ताह (1 से 7 अगस्त) में बारिश की गतिविधियों में स्पष्ट कमी आने की संभावना है।
उत्तर बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण 26 जुलाई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी वर्षा की संभावना है। 27-28 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 29-30 जुलाई को भी पूर्वी राजस्थान में वर्षा का सिलसिला बना रह सकता है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में भी 26 से 30 जुलाई के दौरान वर्षा गतिविधियों में वृद्धि के आसार हैं।
हालांकि, पूर्वानुमान में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 3 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में गिरावट आ सकती है और अधिकांश भागों में सामान्य से कम बारिश (BelowNormal) दर्ज होने की प्रबल संभावना है। पूरे राज्य में 1 से 7 अगस्त के दौरान सामान्य से कम वर्षा (DeficientRainfall) होने की चेतावनी दी गई है।
तापमान की बात करें तो अगले दो सप्ताहों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास ही रहने की संभावना है, जिससे गर्मी से राहत मिलती रहेगी।
Updated on:
25 Jul 2025 12:11 pm
Published on:
25 Jul 2025 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
