4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Rain: राजस्थान के 8 जिलों में 3 घंटे के भीतर तगड़ी बारिश का अलर्ट, पश्चिमी राजस्थान के कई जिले शामिल

Monsoon Rain: राजस्थान के 8 जिलों में 3 घंटे के अंदर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें पश्चिमी राजस्थान के भी कई जिले शामिल हैं। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

Jun 27, 2025

IMD Red Alert

बारिश के दौरान की तस्वीर (फोटो-पत्रिका)

Monsoon Rain: जयपुर। राजस्थान में पिछले 24 घंटों में काफी बारिश हुई, क्योंकि मानसून राज्य के कई इलाकों में पहुंच गया है। जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी हिमांशु शर्मा के अनुसार, सूरतगढ़ जिले में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि राजधानी में 113 मिमी बारिश दर्ज की गई। हिमांशु शर्मा ने बताया, पिछले 24 घंटों में मानसून ने राजस्थान के कुछ और जिलों में प्रवेश किया है। जिसके चलते राजस्थान में कई जगहों पर मानसून की बारिश शुरू हो गई है। अब 8 जिलों के तात्कालिक अलर्ट जारी किया गया है।

आंकड़ों की बात करें, तो 26 जून को पश्चिमी राजस्थान के सूरतगढ़ में सबसे ज्यादा 70 मिमी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान की बात करें तो पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ में सबसे ज्यादा 130 मिमी बारिश दर्ज की गई। राजधानी की बात करें तो जयपुर के बस्सी में 113 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक शर्मा ने बताया किआने वाले दिनों में राजस्थान में मानसून की सक्रियता जारी रहेगी।

राजस्थान के इन 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान के करौली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, नागौर, अजमेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 घंटे के भीतर इन जिलों में तेज बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30-50 किमी प्रति घंटा हो सकती है।

राजस्थान के 21 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

इसके अलावा, चूरू, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जलौर, जोधपुर, राजसमंद, बूंदी, कोटा, पाली, बीकानेर, सिरोही, दौसा, टोंक, जयपुर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रहेगी।

पश्चिमी राजस्थान में 2 दिनों तक जोरदार बारिश की संभावना

दूसरी तरफ, मौसम वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा ने पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश की बात कही है। उन्होंने बताया कि खासकर पाली, जालौर और बाड़मेर से सटे जालौर के इलाकों में बारिश जरूर देखने को मिलेगी। कल गंगानगर, बीकानेर और जैसलमेर में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो रही थी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में मानसून की मेहरबानी के बीच अच्छी खबर, 25 साल में तीसरी बार ये बांध छलकने को आतुर