5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Update: पूर्वोत्तर के 17 राज्यों में मानसून की बारिश, राजस्थान में लुढ़का पारा, जानें, अगले 4 दिन मौसम की ये भविष्यवाणी

राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बदला है और मानसून पूर्व बारिश का दौर सक्रिय होने के कारण दिन और रात के तापमान में पारा अब सामान्य या उससे भी कम दर्ज हो रहा है। मौसम विभाग ने भी अगले 4 दिन प्रदेश में अंधड़ और बारिश का दौर जारी रहने व गर्मी से राहत मिलने की भविष्यवाणी की है।

3 min read
Google source verification

राजस्थान में बारिश का दौर सक्रिय, पत्रिका फोटो

देश के पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून के दस्तक देने के बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। दूसरी तरफ उत्तर पश्चिमी भागों में भी मानसून पूर्व बारिश की ग​तिविधियां शुरू होने पर गर्मी से बड़ी राहत मिली है। राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बदला है और मानसून पूर्व बारिश का दौर सक्रिय होने के कारण दिन और रात के तापमान में पारा अब सामान्य या उससे भी कम दर्ज हो रहा है। मौसम विभाग ने भी अगले 4 दिन प्रदेश में अंधड़ और बारिश का दौर जारी रहने व गर्मी से राहत मिलने की भविष्यवाणी की है।

महाराष्ट्र- गुजरात से पूर्वोत्तर इलाकों में यू-टर्न

दक्षिण पश्चिमी मानसून महाराष्ट्र और गुजरात में दस्तक देने के बाद देश के पूर्वोत्तर राज्यों का रुख कर चुका है। पूर्वोत्तर के 17 राज्यों में मानसून सक्रिय है और कई शहरों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है।
जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान, असम, अरूणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई।

तमिलनाडु, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा का कुछ भाग, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश होने के समाचार हैं। हिमाचल, उत्तराखंड, गुजरात के पूर्वी इलाके, बिहार, झारखंड, और लक्षद्वीप में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का दौर सक्रिय रहा।

मध्यप्रदेश में 12 जून तक दस्तक संभव

मौसम विज्ञानियों के अनुसार पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में अनुकूल परिस्थितियां बनने पर आगामी 10 से 12 जून तक दक्षिण पश्चिमी मानसून प्रवेश कर सकता है। सामान्यतया मध्य प्रदेश में 15 जून तक ही मानसून की एंट्री होती है लेकिन महाराष्ट में इस बार तय वक्त से पहले मानसून ने दस्तक दी है। ऐसे में इस सप्ताह विंड पैटर्न में बदलाव होने पर मानसूनी मेघ मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ने की संभावना है।

राजस्थान में बारिश से लुढ़का पारा


प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी मानसून की दस्तक में अभी वक्त है। मौसम विभाग ने इस बार प्रदेश में मानसून की एंट्री तय समय के आसपास या कुछ दिन पहले होने की संभावना जताई है। राजस्थान में मानसून 25 जून के आसपास दस्तक देता है। वहीं मानसून की एंट्री से पहले प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी इलाकों में स​क्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्री मानसून गतिविधियां भी तेज हो चली हैं। माना जा रहा है कि आगामी 4 दिनों तक प्रदेश के कई शहरों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

बीती रात औसत से कम पारा दर्ज

बीती रात राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान औसत से कम दर्ज हुआ। हालांकि फलोदी में रात का तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज हुआ। जयपुर शहर में बीती रात हल्की बारिश होने पर मौसम खुशगवार रहा लेकिन उमस से लोग परेशान रहे। विभाग ने अगले 4 दिन जयपुर समेत कई शहरों में तेज गति से सतही धूलभरी हवाएं चलने और कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में ‘वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान’, पत्रिका की पहल पर ‘जल स्रोतों का संरक्षण और पुनरूद्धार’ शुरू


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग