
Heavy Rain Spell in Rajasthan from July 17th, Stay Alert in These Districts
Heavy Rain : राजस्थान में मानसून की एंट्री के बाद से अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। हालांकि, मानसून की गति धीमी रहने के कारण पूरे प्रदेश को कवर करने में एक सप्ताह का समय लगा। बीते बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी खासी बारिश हुई, जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।
बीकानेर, चूरू और जैसलमेर के इलाकों में तापमान अभी भी 42 डिग्री के पार है। जबकि, अन्य जिलों में बारिश की वजह से तापमान में कमी आई है।
IMD alert : आज, 12 जुलाई, को राजस्थान के जयपुर, चूरू, नागौर, झुंझुनू, अलवर, सीकर, बीकानेर आदि जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं की संभावना भी है, जिससे कई जगहों पर बड़े होर्डिंग्स और पेड़ गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।
चौमूं थाना इलाके में NH 52 पर स्थित जैतपुरा में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई तो जैतपुरा पेट्रोल पंप के पास लगा एक बड़ा होर्डिंग अचानक से हवा के झोंके के साथ रेस्टोरेंट की बिल्डिंग पर गिर गया, जिससे बिल्डिंग जमींदोज हो गई। इस हादसे में रेस्टोरेंट चलाने वाला युवक बाल-बाल बच गया।
राजधानी जयपुर में बुधवार को करीब आधे घंटे बारिश हुई, जिससे कलेक्ट्रेट, चारदीवारी, एमआई रोड, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग में सड़कों पर पानी भर गया। रोड पर पानी भरने से यातायात भी काफी देर तक प्रभावित रहा। कलेक्ट्रेट परिसर पर आधे घंटे की बारिश के दौरान 37MM वर्षा दर्ज हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, 10 जुलाई तक प्रदेश के अंदर औसत 89.42 मिमी बारिश होनी चाहिए, लेकिन इस बार 104.20 मिमी बरसात हो चुकी है, जो इस सीजन की 16.52 प्रतिशत अधिक बारिश है। बीते 24 घंटों में बांधों में करीब 6 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है। बांसवाड़ा, डूंगरपुर और राजसमंद में भारी बारिश हुई है, जिसमें बांसवाड़ा में 80 एमएम, डूंगरपुर में 79 एमएम तथा राजसमंद में 72 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से 3 दिनों के लिए राजस्थान में मानसून की स्पीड में कमी आ सकती है। मानसून की ट्रफ लाइन ने भी अपना रास्ता बदल लिया है और यह हिमालय की तरफ शिफ्ट हो गई है। 12-13 जुलाई को भी मानसून का असर अधिक नहीं रहेगा।
राजस्थान में मानसून की बारिश ने जहां लोगों को राहत दी है, वहीं कुछ स्थानों पर संभावित खतरे भी उत्पन्न किए हैं। मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतना आवश्यक है।
Updated on:
12 Jul 2024 10:38 am
Published on:
12 Jul 2024 07:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
