
Monsoon Update : जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। वहीं टोंक के अलीगढ़ में कांकरिया खाळ स्थित रपट पर भैंस को निकालने के चक्कर में दम्पती की डूबने से मौत हो गई। उदयपुर के नांदवेल गांव में पुलिया पार करते समय तेज बहाव के कारण दो युवक बाइक सहित बेड़च नदी में गिर गए।
बाइक सहित नदी में गिरे दो युवक, एक का शव मिला
उदयपुर जिले के वल्लभनगर एवं मावली उपखण्ड क्षेत्र की सीमा पर नांदवेल गांव में ओरडी मार्ग पर रविवार देर रात को पुलिया पार करते समय तेज बहाव के कारण दो युवक बाइक सहित बेड़च नदी में गिर गए। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर डबोक थाना पुलिस ने सोमवार सुबह से लेकर शाम तक एसडीआरएफ एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम के साथ रेस्क्यू किया। इस दौरान टीम द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से नदी में गिरी बाइक को बाहर निकाल लिया गया। वही नदी में गिरे दोनों युवकों में से एक युवक का शव मिल गया।
जानकारी के अनुसार नांदवेल से ओरडी रोड पर पुलिया को पार करते समय मामा-भाणेज नपानिया खेड़ा निवासी हेमेंद्र सिंह (22) पुत्र विजय सिंह देवड़ा एवं तलाव मगरी साकरोदा निवासी रामसिंह (24) पुत्र हरि सिंह तेज बहाव के कारण बाइक सहित नदी में बह गए। सूचना पर डबोक थानाधिकारी योगेंद्र व्यास, एएसआई लक्ष्मण मीणा, हेड कांस्टेबल भेरूलाल सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा। लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका। सोमवार को एसडीआरएफ की टीम बुलाया। दोपहर बाद नदी से बाइक को बाहर निकाला गया। टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन जारी रखकर शाम को हेमेंद्र सिंह का शव नदी से बाहर निकाला। वहीं टीम द्वारा दूसरे युवक की तलाश जारी है।
दम्पती की मौत, बहे युवक की तलाश
टोंक. जिलेभर में रविवार देर रात से बरसात का दौर सोमवार शाम तक जारी है। सोमवार सुबह अलीगढ़ थाना क्षेत्र के कांकरिया खाळ स्थित रपट पर सोमवार सुबह भैंस को निकालने के चक्कर में सोलतपुरा निवासी बाबूलाल मीना व उसकी पत्नी समोदरा मीना की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उनके शव निकाले। शहर के समीप चंदलाई बांध पर मछली पकडऩे गया चंदलाई गांव निवासी गोपाल (35) पुत्र मन्ना कोली बह गए। देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश करती रही।
Published on:
22 Aug 2022 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
