28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भगवान’ को गांवों में ले जाएगी सरकार… तीन गुना तक वेतन देने को तैयार

प्रदेश में मातृ व शिशु मृत्यु दर के मामले में खराब स्थिति वाले 10 जिलों में तैनात किए जाएंगे विशेषज्ञ चिकित्‍सक।

2 min read
Google source verification

नेशनल हैल्थ मिशन देगा संविदा पर नियुक्ति
जयपुर।
प्रदेश में मातृ व शिशु मृत्यु दर के मामले में बेहद ही खराब स्थिति वाले 10 जिलों में शिशु रोग, निश्चेतन और स्त्री रोग विशेषज्ञों को ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ढाई लाख रुपए तक का मासिक वेतन मिलेेेेगा। नेशनल हेेल्थ मिशन संविदा के आधार पर इन विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति देने की तैयारी कर रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में काम काने वाले निश्चेतन विशेषज्ञ और स्त्री रोग विशेषज्ञों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।

केन्द्रीय स्‍‍‍‍‍‍‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी
नेशनल हैल्थ मिशन से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में बाड़़मेर, बांसवाड़़ा़ा, धौलपुर, जैसलमेर , जालोर, करौली, उदयपुर , चित्तौड़़, भरतपुर और सिरोही में मातृ व शिशु मृत्युदर सर्वाधिक है। बताया जा रहा है कि इन जिलों में विशेषज्ञ चिकित्सक जाना ही नहीं चाहते हैंं। लिहाजा नेशनल हैल्थ मिशन शिशु रोग, निश्चेतन और स्त्री रोग विशेषज्ञों को तीन गुना वेतन पर लेने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए केन्द्रीय स्‍‍‍‍‍‍‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है और अब विशेषज्ञ चिकित्सकों को इन क्षेत्रों में सेवाएं देने पर प्रतिमाह ढाई लाख रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

जिला मुख्यालय से दूरी के हिसाब से वेतन दिया जाएगा
नेशनल हेेेल्‍थ मिशन के अनुुुसार इन दस हाई फोकस जिलों में जिला मुख्यालय से दूरी के हिसाब से प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार स्त्री रोग विशेषज्ञ और निश्चेतन विशेषज्ञ को जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सामुदायिक केन्द्र पर सेवाएं देने पर ढाई लाख रुपए, जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर की दूरी तक 2.30 लाख, जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दूरी तक 2.10 लाख और 30 किलोमीटर की दूरी तक 1.90 लाख रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। इसी प्रकार शिशु रोग विशेषज्ञ को दूरी के हिसाब से ही 1.50 लाख, 1.40 लाख, 1.30 लाख और 1.10 लाख रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।