
‘बच्चों को शरीर के साथ-साथ मन से भी मजबूत होना चाहिए। यदि बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होगा तो जीवन की कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना बड़ी आसानी से करते हुए हर लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।’ यह कहना है, विख्यात हिप्नोसिस एक्सपर्ट और रैकी ग्रैंड मास्टर श्री संजीव सोनी का। सोनी ने पिंकसिटी प्रेस क्लब में मेडिकल हिप्नोटिज्म पर आयोजित सेमिनार में लाइव डेमो के साथ बच्चों को मानसिक तनाव और परीक्षा के डर से निपटने के गुर सिखाए।
दिव्य सुमन संस्थान की ओर से सम्मोहन चिकित्सा और डीप मेडिटेशन पर आयोजित सेमिनार में 20 स्कूलों के लगभग 360 विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान हिप्नोसिस एक्सपर्ट और रैकी ग्रैंड मास्टर संजीव सोनी ने चिकित्सा सम्मोहन का लाइव डेमो देते हुए बच्चों के अवचेतन मन में समाए डर को दूर किया और उन्हें तनावरहित किया।
सोनी ने एक विशेष सत्र में मानसिक स्वास्थ्य को सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए बच्चों में आम तौर पर पाए जाने वाले परीक्षा का डर, मानसिक तनाव, फोबिया, किशोरावस्था के मूड स्विंग, सीखने में परेशानी, डिसलेक्सिया और हाइपर एक्टिविटी पर प्रकाश डाला। उन्होंने इन परेशानियों को दूर करने के आसान तरीके भी बताए। इस अवसर पर श्री सोनी ने सवाल-जवाब सत्र में बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर दिए।
हजारों वर्ष पुरानी पद्धति
सोनी ने बताया कि मेडिकल हिप्नोसिस की यह पद्धति हजारों वर्ष पुरानी है, जिसे हमारे पूर्वज प्रभावी रूप से इस्तेमाल करते थे। अंग्रेजी दवाओं के साइड इफेक्ट और वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों की ओर बढ़ते रुझान के चलते अब यह पद्धति इन दिनों पुनः लोकप्रियता हासिल कर रही है। खासकर, बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने में यह खासी कारगर है। इसलिए जरूरत है कि हमारी सरकार स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ इसे भी लागू करे। इस पद्धति से छात्र-छात्राओं को गलत आदतों, एकाग्रता में कमी तथा मानसिक अवसाद आदि से निजात दिलाई जा सकती है।
Published on:
29 Feb 2024 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
