6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IT Raid in Jaipur: गणपति प्लाजा के लॉकर से निकली करोड़ों की नकदी, अभी भी 339 की जांच होना बाकी

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों के बाद आयकर (आईटी) विभाग ने रविवार को जयपुर के गणपति प्लाजा पर फिर छापेमारी की।

2 min read
Google source verification
it_raid_in_jaipur.jpg

जयपुर। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों के बाद आयकर (आईटी) विभाग ने रविवार को जयपुर के गणपति प्लाजा पर फिर छापेमारी की। आईटी अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने प्लाजा के एक लॉकर से 2.46 करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं। लॉकर 500 रुपए के नोटों से भरा हुआ था।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: भाजपा-कांग्रेस का खेल बिगाड़ने उतरे AIMIM चीफ ओवैसी, किया ऐसा बड़ा दावा

अब तक आईटी अधिकारी 761 लॉकरों की जांच कर चुके हैं। अभी भी 339 लॉकर ऐसे हैं, जिनकी जांच होनी बाकी है। आईटी अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने तीन लॉकरों की जांच की, उसमें 1.25 करोड़ कैश और 1 किलो सोना मिला। शनिवार को दो अन्य लॉकर की भी जांच की गई तो उसमें संपत्ति के दस्तावेज मिले। इन दस्तावेजों के आधार पर लॉकर मालिक तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि कुछ लॉकर ऐसे भी हैं, जिनका नाम और पता गायब है। आयकर अधिकारियों ने कहा कि जब तक सभी लॉकर मालिक आकर अपने लॉकर नहीं खोल लेते, तब तक जांच जारी रहेगी। जयपुर में गणपति प्लाजा के अंदर लगभग 1100 लॉकर हैं जो प्लाजा के अंडरग्राउंड में बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: तो क्या गजेंद्र सिंह शेखावत की वजह से कटा इस विधायक का टिकट, जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को गणपति प्लाजा स्थित रॉयरा सेफ्टी वॉलेट्स पर आयकर कार्रवाई में तीन लॉकर ऑपरेट किए। इन लॉकर्स से बड़े पैमाने पर कैश और गोल्ड ज्वैलरी की जब्त की गई। इनमें एक लॉकर से एक करोड़ से ज्यादा कैश मिला है, दूसरे लॉकर से 30 लाख और तीसरे लॉकर मेें 1 किलो से ज्यादा सोना बरामद किया। आयकर विभाग ने कैश और गोल्ड के श्रोत की जांच के लिए इनके मालिकों को तलब किया। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार कारोबारी कार्तिक कूलवाल के लॉकर से 1 किलो से ज्यादा सोना मिला। वहीं रावत मिष्ठान भंडार के मालिक के लॉकर से 30 लाख का कैश जब्त किया। इदरीस हसन के लॉकर में एक करोड़ से ज्यादा का कैश मिला है।

वहीं लॉकर्स से धन की बरसात होने के बाद बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा था कि आखिरकार उनका दावा सच निकला। आयकर विभाग ने मौके पर नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई। उधर राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा था कि मैंने दावा किया था कि गणपति प्लाजा के लॉकर्स में करोड़ों का कालाधन व सोना रखा है। आज ये करोड़ों की नगदी व सोना उगल रहे हैं। DoIT के अधिकारी सीपी सिंह ने यहां अकूत संपत्ति रखी थी, लेकिन मेरे मामला उठाने के बाद लाकर्स खाली कर दिए। उन्होंने बेनामी लॉकर्स में कालाधन रख दिया है।