
जयपुर। जयपुर जिला परिषद की 51 सीटों के लिए भी कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इसके अलावा पंचायत समितियों में गोविंदगढ़ पंचायत समिति में सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने पर्चे भरे है। आज इनमें भी अब नामांकन जांच का काम चल रहा है।
22 पंचायत समितियों में 446 वार्ड— जयपुर जिले की 22 पंचायत समितियों के 446 वार्डो में चुनाव हो रहे है। इनमें सदस्य के लिए सदस्यों के 1692 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए है। कुल नामांकन संख्या 1846 है। इसी प्रकार जिला परिषद के 51 वार्ड के लिए 170 उम्मीदवार है।
पंचायत समितियों में खूब आए आवेदन
इसी प्रकार आमेर पंचायत समिति में 80, आंधी पंचायत समिति से 59, बस्सी से 112, चाकसू से 62, दूदू से 47, गोविन्दगढ से 148, जालसू से 87, जमवारामगढ से 88, झोटवाड़ा पंचायत समिति से 49 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे है। इसी तरह किशनगढ रेनवाल से 64, माधोराजपुरा पंचायत समिति से 54, पावटा पंचायत समिति से 83, फागी से 47, सांभरलेक से 71, तूंगा से 62, विराटनगर पंचायत समिति से 74, मौजमाबाद से 53, कोटपूतली पंचायत समिति से 136 उम्मीदवार है। इसके अलावा शाहपुरा से 123, जोबनेर पंचायत समिति से 59, कोटखावदा पंचायत समिति से 70 एवं सांगानेर पंचायत समिति से 64 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी रखी है।
जयपुर में इन विधायकों की चली
जयपुर जिले में झोटवाड़ा से विधायक और मंत्री लालचंद कटारिया, कोटपूतली से विधायक और मंत्री राजेंद्र यादव, विराटनगर से कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर, शाहपुरा से निर्दलीय विधायक आलोक बेनीवाल, दूदू से निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर, बस्सी से निर्दलीय विधायक लक्ष्मण मीणा ने अपने अपने समर्थकों को मैदान में उतारा है। वहीं हारे हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को टिकट वितरण में ज्यादा हिस्सेदारी नहीं मिल पाई है। भाजपा में चौमूं से विधायक रामलाल और आमेर से सतीश पूनिया ने अपने समर्थकों को टिकट दिलाए है। ऐसे में दोनों दलों में मुकाबला देखने को मिलेगा।
Published on:
17 Aug 2021 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
