21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में रिश्तों का कत्ल: करोड़ों की सम्पत्ति के लिए मां की हत्या, दो बेटियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

Jaipur News : सम्पत्ति की कीमत करोड़ों रुपए बताई गई है।

2 min read
Google source verification
When returned from the police station, the victim hanged himself

When returned from the police station, the victim hanged himself

जयपुर। मां ने जिन बच्चों को पालने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया, उन्हीं बच्चों ने संपत्ति के लालच में उसकी ही हत्या कर दी। बीमारी से मां के निधन की गलत सूचना फैलाई, लेकिन जब बड़े भाई ने तहकीकात की तो मामला खुला। खातीपुरा इलाके में रहने वाले प्रफुल्ल कुमार ने प्रतापनगर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है। प्रफुल्ल ने आरोप लगाया कि उनकी मां उर्मिला देवी की हत्या उनकी दो बेटियों ने कर दी।

भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी दो बहनें हैं और दोनों की शादी हो चुकी हैं। एक भाई है, वह दिल्ली में ही रहता है और वहीं काम करता है। एक बहन का ससुराल दिल्ली है और दूसरी का ससुराल वॉल सिटी जयपुर में है। दिल्ली वाली बहन का दहेज का केस चल रहा है, इसलिए वह काफी समय से प्रताप नगर मां के पास रह रही हैं। वहीं छोटी बहन भी काफी समये से अपने ससुराल को छोड़ मां के पास रह रही है। प्रताप नगर में मां के घर के कुछ हिस्से को किराये पर दिया गया है। इसी से खर्च चलता है।

प्रॉपर्टी पेपर सहित अन्य जरूरी दस्तावेज गायब

प्रफुल्ल ने पुलिस को बताया कि 30 जून को वह अपने काम से ट्रेन से भोपाल जा रहा था। इसी दौरान सवेरे घर में रहने वाले किरायेदार का फोन आया कि मां का निधन हो चुका है, आप जल्दी आ जाओ। प्रफुल्ल कुछ समय के बाद जब जयपुर पहुंचा तो बहनों ने बताया कि मां की सामान्य मौत हुई है, लेकिन प्रफुल्ल को मामला संदिग्ध लगा। मां के अंतिम संस्कार के बाद जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि प्रॉपर्टी पेपर, मां के फोन की सिम, मैमोरी कार्ड सहित अन्य दस्तावेज गायब थे। इस बारे में बहनों से बात की तो उन्होंने झगड़ा कर भाई को भगा दिया। सम्पत्ति की कीमत करोड़ों रुपए बताई गई है।