22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mother’s Day: लावारिस लाशों का निशुल्क दाह संस्कार करती है माया देवा, 6 साल की उम्र में हो गया था पिता का निधन

Mother's Day: दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं, की जो भारतीय नारी शक्ति नहीं कर सकती। इसका जीता जागता उदाहरण राजस्थान में जयपुर शहर निवासी माया देवी है।

2 min read
Google source verification
maya devi jaipur

Mother's Day 2025: दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं, की जो भारतीय नारी शक्ति नहीं कर सकती। इसका जीता जागता उदाहरण राजस्थान में जयपुर शहर निवासी माया देवी है। माया देवी वर्षों से जयपुर के त्रिवेणी नगर श्मशान घाट में लावारिस लाशों का निःशुल्क दाह संस्कार करती है। अपने इस पेशे के साथ ही वह अपने परिवार की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रही है। माया देवी के इस काम को देख कर लोग आश्चर्यचकित होते हैं।

कम उम्र में विवाह होने के बाद परिवार को भी संभाला

अपने इस काम को लेकर माया देवी कहती हैं कि वह जो काम कर रही हैं वह समाज सेवा हैं। जब माया देवी जब 6 वर्ष की थी, तब उनके पिताजी का देहांत हो गया था। उनके पिता से ही उन्हें ये काम विरासत में मिला। माया देवी ने अपने पिता के देहांत के बाद यह काम अपनी मां गुलाब देवी के साथ शुरू किया । कम उम्र में विवाह होने के बाद परिवार को भी संभाला।

दो बेटियों का किया विवाह, दो पढ़ रहीं

माया देवी का कहना है कि श्मशान घाट में लावारिस शवों की अंत्येष्टि नि:शुल्क की जाती है। अन्य शवों की अंत्येष्टि आदि से उपार्जित आय से ही उनका घर का खर्च चलता है। परिवार में चार बेटियां हैं जिनमें से दो का विवाह हो चुका है। शेष दो बेटियां कॉलेज स्तर की पढ़ाई कर रही हैं। बेटियों का कहना है कि मां ने जीवन में संघर्ष करके हमें पढ़ाया ​है,अब पढ़ाई पूरी करने के बाद उच्च पद पर अफसर बनने की इच्छा है।

बेटियां नहीं करेंगी यह काम

माया देवी का कहना है कि दोनों बेटियों की पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान है। मैंने जीवनभर यह काम किया लेकिन मेरी बेटियां पढ़ लिखकर नाम रोशन करें, बस यही इच्छा है। परिवार के अन्य लोगों से उन्हे कोई सहयोग नहीं मिला। आस पास के रहने वाले बाशिंदों ने जरूर माया देवी की वक्त बेवक्त पर बहुत मदद की है।

यह भी पढ़ें : मेकअप बॉक्स के साथ म्यूजिकल नोट वाले कार्ड: मदर्स-डे पर बाजारों में आए एडवांस गिफ्ट