
हनुमान बेनीवाल (File Photo)
जयपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और संघर्ष के कारण स्थगित किया गया आंदोलन अब फिर से शुरू होने जा रहा है। नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को घोषणा की कि 14 मई से जयपुर में आंदोलन पुनः शुरू किया जाएगा। यह आंदोलन राजस्थान की एसआई भर्ती रद्द करवाने और आरपीएससी के पुनर्गठन की मांग को लेकर किया जा रहा है।
बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सदैव प्रदेश के मेहनतकश युवाओं के साथ खड़ी है। हमारी मांगें जब तक पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।"
गौरतलब है कि सांसद बेनीवाल ने हाल ही में भारत-पाक सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए 13 मई तक आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था,
"राजस्थान की सीमाएं पाकिस्तान से सटी हुई हैं। ऐसे हालात में देश की एकता और सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए आंदोलन को कुछ समय के लिए रोका गया था। हमारी सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और अब हम फिर से युवाओं के हक की लड़ाई के लिए मैदान में उतरेंगे।"
Updated on:
13 May 2025 02:34 pm
Published on:
13 May 2025 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
