23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: सांसद Hanuman Beniwal ने कर डाला ऐसा ‘खुलासा’, कि मच गया हड़कंप!

राजस्थान: सांसद Hanuman Beniwal ने कर डाला ऐसा 'खुलासा', कि मच गया हड़कंप!    

2 min read
Google source verification
MP Hanuman Beniwal complains Air India for Delhi Jaipur flight

जयपुर।

एयर इंडिया ( Air India ) द्वारा केंद्रीय मंत्री और सांसद के साथ कई यात्रियों की जान से कथित खिलवाड़ का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। ख़ास बात ये है कि इस मामले का खुलासा खुद नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ( Hanuman Beniwal ) ने किया है। मामले के मुताबिक़ एयर इंडिया द्वारा एक फ्लाइट को तकनीकी खामी के बावजूद उड़ान भरने के लिए दबाव बनाया गया। हालांकि मामला बढ़ता देख एयर इंडिया ने ना सिर्फ उस फ्लाइट की जगह यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से रवाना किया बल्कि इस पूरे घटनाक्रम में यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफीनामा भी जारी किया।

बेनीवाल ने सिंधिया को जताई नाराज़गी
एयर इंडिया द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के साथ कथित चूक होने की बात संसद हनुमान बेनीवाल ने सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उजागर की। बेनीवाल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और एयर इंडिया को टैग शिकायत भरे अंदाज़ से लिखा, 'आज दिल्ली से हमें एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 9643 से जयपुर जाना था, बोर्डिंग से पूर्व हवाई जहाज़ के कप्तान ने जहाज में तकनीक खामी होने का हवाला दिया। उसके बावजूद उन्हें उड़ान भरने के लिए मजबूर किया गया और यात्रियों को हवाई जहाज में बैठा दिया गया।'

बेनीवाल ने आगे लिखा, 'तकनीकी खामी के कारण आखिरकार जहाज उड़ान नहीं भर पाया। इतनी बड़ी चूक उक्त हवाई जहाज में बैठने वाले यात्रियों के जीवन को संकट में डाल सकती थी।'

केंद्रीय मंत्री भी थे साथ
सामने ये भी आया है कि नई दिल्ली से जयपुर के लिए उड़ान भर रही जिस फ्लाइट के यात्रियों की जान को संकट में डाला गया, उसमें सांसद हनुमान बेनीवाल के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी साथ थे। ऐसे में एयर इंडिया की ये चूक बड़ी लापरवाही हो सकती थी।

करीब तीन घंटे बाद मिली दूसरी फ्लाइट
जानकारी में ये भी सामने आया है कि तकनीकी खामी के कारण पायलट द्वारा फ्लाइट उड़ाने से मना करने और यात्रियों के बढ़ते विरोध को देखते हुए एयर इंडिया ने दूसरी फ्लाइट अरेंज की। तब कहीं जाकर यात्रिओं को दिल्ली से जयपुर लाया गया।

एयर इंडिया ने दिया माफीनामा
सांसद बेनीवाल की नाराज़गी के बाद एयर इंडिया ने बाकायदा माफीनामा जारी कर पूरी घटना को लेकर खेद प्रकट किया। एयर इंडिया ने सार्वजनिक पोस्ट करते हुए लिखा, 'यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए बेहद ज़रूरी और हमारी प्राथमिकता में है। फ्लाइट में तकनीकी खामी होने के कारण और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए दूसरी फ्लाइट उपलब्ध करवाई गई और यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुँचाया गया।

क्या यही हैं अच्छे दिन?
'इस फ्लाइट में मेरे साथ भारत सरकार के मंत्री भी सहयात्री थे और उड़ान रद्द करने के घंटों बाद तक कोई संतोषप्रद जवाब देने वाला कोई जवाबदेही व्यक्ति सम्बन्धित कम्पनी का मौजूद नहीं था। क्या यही अच्छे दिन हैं सरकार और उनके मंत्रालय के ? विभागीय मंत्री इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेकर जिम्मेदारी तय करें और मामले की जांच करके जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्यवाही करें।' - हनुमान बेनीवाल, सांसद