26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यपाल से मिले सांसद हनुमान बेनीवाल, SI भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग, कहा : जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति से मिलूंगा

नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री से भी मुलाकात की जाएगी।

2 min read
Google source verification
MP Hanuman Beniwal

राज्यपाल के साथ सांसद हनुमान बेनीवाल। (फोटो- पत्रिका नेटवर्क )

नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मुलाकात की। उन्होंने राजस्थान लोकसभा आयोग के पुनर्गठन, सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द कराने सहित अन्य भर्तियों से जुड़े मामलों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

राज्य सरकार पर आरोप

उन्होंने राज्यपाल को विस्तृत रूप से एसआई भर्ती में हुए भ्रष्टाचार के तथ्यों से अवगत करवाया और कहा कि भ्रष्टाचार की बुनियाद पर हुई इस भर्ती पर राजस्थान सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही है, जो चिंताजनक है। वहीं सांसद ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के बारे में भी राज्यपाल को अवगत कराया और कहा कि इस संवैधानिक संस्था के पुनर्गठन की जरूरत है क्योंकि सदस्य से लेकर चेयरमैन तक पेपर लीक जैसे मामलों में संलिप्त रह चुके हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि संवैधानिक संस्था की आड़ लेकर इस संस्था में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। बेनीवाल ने राज्यपाल के साथ राजस्थान के विकास से जुड़े अन्य विषयों पर भी चर्चा की। वहीं राजभवन के बाहर मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि आज राज्यपाल को विस्तृत रूप से हमने अपनी मांगों से अवगत करवाया, जिस पर राज्यपाल ने सकारात्मक आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री से भी मुलाकात की जाएगी।

यह वीडियो भी देखें

यह भी थे प्रतिनिधिमंडल में

सांसद के साथ शंकरलाल नारोलिया, छुट्टन यादव, ताराचंद रेगर, लादूराम गोदारा, विकास विधूड़ी, भूमि सियोल व धीरज शर्मा और जनार्दन जोशी आदि साथ रहे।

शहीद स्मारक पर धरना जारी

वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल गुरुवार शाम शहीद स्मारक पर चल रहे धरने में भी सम्मिलित हुए और कहा कि युवाओं को न्याय दिलवाने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा। सांसद ने कहा राजस्थान की सरकार चुनाव से पूर्व किए गए वादों को भूला चुकी है और राज्यपाल को इस बारे में भी हमने बताया है।

यह भी पढ़ें- जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद बंदी की संदिग्ध मौत, अब हनुमान बेनीवाल ने लगाया बड़ा आरोप