27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Kirodi Lal Meena : तमाम सरकारी जतन फेल, वीरांगनाओं संग धरने पर डटे हैं सांसद, अब आई ये खबर

MP Kirodi Lal Meena protest against Ashok Gehlot government : जारी है 'न्याय की गुहार', सांसद नेतृत्व में वीरांगनाओं का धरना जारी, शहीद स्मारक पर धरने को आज तीसरा दिन, सरकारी वादे पर गतिरोध बरकरार, वार्ताएं बेनतीजा, देर रात अचानक सड़क पर उतरे किरोड़ी, पुलिस को छकाया  

2 min read
Google source verification
MP Kirodi Lal Meena protest against Ashok Gehlot government

जयपुर।

शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को न्याय दिलाने की मांग पर सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा का धरना आज तीसरे दिन भी जारी है। सांसद जयपुर के शहीद स्मारक पर शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं, उनके परिजनों और अपने कुछ समर्थकों के साथ मांगे पूरी होने तक बेमियादी धरने पर बैठे हुए हैं। इस बीच इस धरने को ख़त्म कराने और सांसद किरोड़ी को मनाने के तमाम सरकारी जतन फेल साबित हो रहे हैं।

मंत्री से लेकर सीएम सचिव तक वार्ता, बेनतीजा
वीरांगनाओं के साथ धरने पर बैठे सांसद किरोड़ी मीणा के साथ बुधवार को भी दिनभर बैठकों और वार्ताओं का दौर चला, लेकिन गतिरोध का हल नहीं निकला। हैरानी की बात ये है कि शहीद सैनिकों से जुड़े इस मामले में राज्य सरकार के सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा तक धरना स्थल पहुंचे और मांगों के शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया। इसके बाद डॉ किरोड़ी वीरांगनाओं के साथ मुख्यमंत्री सचिव आरती डोगरा से भी मिले लेकिन बात नहीं बनी।

अचानक निकले सड़कों पर, पुलिस को छकाया
सांसद मीणा ने एक बार फिर पुलिस को खूब छकाया। वे बुधवार रात अचानक धरना स्थल से उठकर वीरांगनाओं, परिजनों और समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए। ये देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस पैदल मार्च को रोकने के लिए तुरत-फुरत बैरिकेडिंग भी लगाई, लेकिन सांसद उसे गच्चा देखा दूसरे रास्ते से निकल गए। इस पैदल मार्च को कंट्रोल करने में पुलिस के पसीने छूट गए।

पुलिस में हड़कंप मचने का एक कारण ये भी था कि जिस समय सांसद किरोड़ी अचानक से सड़क पर पैदल मार्च के लिए उतरे थे, तब सीएम गहलोत की अध्यक्षता में विधानसभा में महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठेक चल रही थी।

घोषणाएं अधूरी, ये हैं मांगे-
- रोहिताश लांबा के छोटे भाई को अनुकंपा नियुक्ति, गांव में 25 किमी सड़क बनाने और शहीद स्मारक स्थल बनाने की घोषणा की गई थी। स्मारक स्थल को बाद में परिजन ने ही बनवाया।

- जीतराम गुर्जर के नाम भरतपुर के राजकीय कॉलेज का नामकरण, भाई विक्रम सिंह को अनुकंपा नियुक्ति और शहीद स्मारक बनाने की घोषणा अधूरी ही है।

- सांगोद के अदालत चौराहे पर शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा, शहीद के गांव से ढाणी तक दो किमी सड़क बनाने की घोषणा और स्कूल को क्रमोन्नत करने की घोषणा अधूरी है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग