
फल-सब्जियों की आड़त में एक प्रतिशत में कमी के विरोध में मुहाना मंडी रहेगी बंद
जयपुर।
राजस्थान के 2021-22 के बजट में फल-सब्जी के आड़त में एक प्रतिशत की कमी के विरोध में रविवार को मुहाना मंडी बंद रहेगी। मुहाना के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी मंडी बंद होने की सूचना आ रही है।
मुहाना मंडी के अध्यक्ष राहुल तवंर ने बताया कि आड़त को 6 की बजाय 5 प्रतिशत करने से व्यापारी को खासा नुकसान उठाना पड़ेगा। 23 साल से किसी भी सरकार ने आड़त में कमी नहीं की है। कोरोना की वजह से व्यापारी पहले ही परेशान है। ऐसे इस नए आदेश से उसकी कमर टूट जाएगी। जयपुर के अलावा कोटा, अजमेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, ब्यावर और बारां मंडियो ने भी बंद का समर्थन किया है। पहले रविवार को एक दिन बंद करके सांकेतिक हड़ताल की जाएगी। इसके बाद 16 तारीख को आगे की रूपरेखा तैयार होगी।
बजट में सरकार ने फल सब्जी पर आड़त में 1 फीसदी की रियायत दी है। इससे आड़त 6 की बजाय 5 प्रतिशत रह गई है। जौ, उड़द और मूंग पर मंडी शुल्क 1.60 प्रतिशत से घटाकर 1 फीसदी किया गया है। तिलहन पर मंडी शुल्क 1 प्रतिशत से घटाकर 0.75 फीसदी किया गया है। इसके अलावा मंडी शुल्क, कृषक कल्याण शुल्क और आड़त से जुड़ी राहतें 1 मार्च 2021 से लेकर 31 मार्च 2022 तक प्रभावी रहेंगी। कृषि जिसों के साथ ही गुड, चीनी, इमारती लकड़ी और देशी घी पर मंडी शुल्क 1.60 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत किया गया है। तिलहन, गुड़, चीनी, इमारती लकड़ी, देशी घी सहित कृषि जिसों जौ, उड़द और मूंग पर आड़त 2.25 प्रतिशत से घटाकर 1.75 फीसदी किया गया है। इसमें 0.50 प्रतिशत की कमी की गई है।
Published on:
11 Mar 2021 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
