
मुकेश का 12वें दिन भी नहीं लगा सुराग, गुस्साए परिजन पहुंचें मुख्यमंत्री निवास
जयपुर। मानसरोवर क्षेत्र में 12 दिन पहले लापता हुए मुकेश सैनी का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। परिवार ने मानसरोवर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। लेकिन, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मुकेश को तलाशने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज गुस्साए परिजन आज मुख्यमंत्री निवास पहुंचें और उन्होंने सीएम निवास घेरने की तैयारी की। हालांकि इससे पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने उन्हें राजभवन चौराहे पर रोक लिया और समझाइश करने लगे। इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल को सीएम निवास ले जाया गया, जहां अधिकारियों से मुलाकात कराई गई। सीएम निवास पर परिजनों को शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। साथ ही पुलिस कमिश्नर को सीएमआर से निर्देश दिए गए हैं कि वे नई टीम बनाकर मुकेश की तलाश शुरू करें।
परिवार के लोगों का कहना था कि 12 दिन से लगातार पुलिस कहती है कि तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पुलिस कोई जानकारी नहीं जुटा पाई है। जबकि परिजन अपने स्तर पर तलाश कर रहे हैं और कई जगह के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए। फिर भी पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर तलाश नहीं कर पा रही है।
गौरतलब है कि मान्यावास के गोपाल नगर निवासी रीना सैनी ने बताया कि उनके पति मुकेश सैनी (28) अकाउंटेंट का काम करते है। हर दिन की तरह मुकेश 3 नवंबर को सुबह घर से निकले थे। करीब साढ़े दस बजे उन्होंने अपने घर पर आखिरी बार फोन पर बात की थी। इसके बाद दोपहर में परिजनों ने मुकेश को फोन किया तो उनका फोन स्विच ऑफ था। दोपहर करीब 12 बजे के बाद मुकेश को कई बार फोन किया गया। लेकिन कॉल बार-बार स्विच ऑफ बता रही थी। शाम तक फोन पर बात नहीं हुई तो परिजन घबरा गए। उसके बाद से ही परिजन अपने स्तर पर मुकेश की तलाश कर रहे हैं। लेकिन, पुलिस कोई सहयोग नहीं कर रही हैं।
Published on:
14 Nov 2022 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
