
Mukhya Mantri Anupriti Coaching Yojna- प्रोविजनल मेरिट सूची जारी
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना: प्रोविजनल मेरिट सूची जारी
23 जनवरी तक दर्ज करवा सकेंगे आपत्ति
जयपुर।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत वर्ष 2021-22 में जिलेवार, वर्गवार, परीक्षावार लक्ष्य निर्धारित कर अभ्यर्थियों की प्रोविजनल मेरिट सूची जारी कर दी गई है। सूची में चयनित विद्यार्थियों को योजना के तहत सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में सम्बधित परीक्षा की कोचिंग करवाई जाएगी।
विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि इस इस प्रोविजनल मेरिट सूची में विशेष पिछड़ा वर्ग अति.पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों में अन्य पिछड़ा वर्ग या अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों का भी चयनित होना प्रदर्शित हो रहा है। इस प्रकार के प्रकरणों की जांच कर वांछित संशोधन करने के लिए समस्त जिलाधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। सूची में कोई अन्य आपत्ति है तो आपत्तिकर्ता 23 जनवरी तक सम्बधित जिलाधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद प्राप्त आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
पंडित भरत व्यास के गीतों में राजस्थान की माटी की महक: डॉ. बीडी कल्ला
डॉ.कल्ला ने जागती जोत के पंडित भरत व्यास विशेषांक का किया विमोचन
जयपुर। कला, साहित्य और संस्कृति डॉ.बीडी कल्ला ने कहा कि मरुधरा के अमर गीतकार पंडित भरत व्यास राजस्थानी भाषा से बहुत प्रेम करते थे। उनके अनेक गीतों में राजस्थान की माटी की महक है और भक्ति.शक्ति.प्रेम के साक्षात् दर्शन होते हैं। उनके गीत हम सबमें सदैव नई ऊर्जा का संचार करते रहेंगे। डॉ.कल्ला शुक्रवार को जयपुर स्थित अपने राजकीय आवास पर राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर की मुखपत्रिका जागती जोत के पंडित भरत व्यास विशेषांक का विमोचन कर रहे थे। डॉ. कल्ला ने कहा कि राजस्थान की जिन प्रतिभाओं ने प्रदेश का नाम देश.विदेश में रोशन किया है, उन बहुआयामी व्यक्तित्व व कृतित्व के धनी लोगों में पंडित भरत व्यास का नाम प्रमुख है।
डॉ.कल्ला ने बताया कि उन्हें पंडित भरत व्यास को निकट से जानने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पंडित भरत व्यास ने डॉ.कल्ला ने कहा कि पंडित व्यास द्वारा रचित गीत ए मालिक तेरे बंदे हम आज भी असंख्य शिक्षण संस्थाओं और विभिन्न धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना के रूप में गाया जाता है। अकादमी सचिव शरद केवलिया ने बताया कि जागती जोत के जनवरी के इस विशेषांक में देश के लब्धप्रतिष्ठ राजस्थानी साहित्यकारों के पंडित भरत व्यास के व्यक्तित्व कृतित्व पर आधारित आलेख, गीत, अनुवाद आदि सम्मिलित किए गए हैं।
..........................
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला से मिला डीपीएस का प्रतिनिधि मंडल
शिक्षा मंत्री को भेंट की शिक्षकों द्वारा तैयार तीन चित्रात्मक उपन्यासों की प्रतियां
जयपुर। शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रतिनिधि मंडल ने शिष्टाचार भेंट की। मंडल में दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या रीटा पी तनेजा, सवाई मानसिंह म्यूजियम एजुकेशन ट्रस्ट के शिक्षा निदेशक संदीप सेठी और विद्यालय के शिक्षक शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा तैयार किए तीन चित्रात्मक उपन्यास की प्रतियां भेंट की गई। डॉ. कल्ला ने इन चित्रात्मक उपन्यासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूल के शिक्षकों द्वारा सभी विषयों के पाठ्यक्रम को रोचक और चित्रात्मक कहानियों में प्रस्तुत किया गया है जिससे विद्यार्थी आनंद दायक माहौल में पढ़ सकें और विषय सम्बन्धी जटिल सिद्धांतों को सरलता से समझ सकें। डॉ. कल्ला ने कहा कि इस प्रकार के नवाचार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में उपयोगी हैं तथा उचित समीक्षा उपरांत भविष्य में प्रदेश के शिक्षा निदेशालय के तहत आने वाले विद्यालयों में भी चित्रात्मक उपन्यास की इस अनूठी पहल को लागू करने की प्रस्तावना की जाएगी।
Updated on:
21 Jan 2022 09:28 pm
Published on:
21 Jan 2022 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
