
जयपुर। सेज थाना इलाके के कलवाड़ा गांव में मंगलवार देर रात को घर में सो रही महिला के सिर में किसी भारी वस्तु से वार कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। साथ ही घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ली गई।
थानाधिकारी ब्रजभूषण अग्रवाल ने बताया कि बुधवार दिन में सूचना मिली कि थाना इलाके में स्थित कलवाड़ा गांव में घर में एक महिला का शव मिला है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया तो सामने आया कि महिला के सिर में किसी भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या की गई है।
थानाधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान विमला देवी (55) के रूप में हुई जो घर में अकेली रहती थी। किसी ने मंगलवार रात को सोते समय उसके सिर में किसी भारी वस्तु से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। दिन में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है।
Published on:
24 May 2023 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
