18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर: शराब पार्टी और फिर मर्डर… लिव इन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या

लिव इन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका की हत्या का मामला सामने आया है। मामला राजधानी जयपुर का है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
Murder of girlfriend living in live in relationship

हत्या के बाद गिरफ्तार आरोपी

जयपुर। राजधानी जयपुर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में युवक ने हत्या की बात कबूल कर ली है। मामला गांधीनगर थाना इलाके का है। पुलिस के मुताबिक, झालाना डूंगरी इलाके में दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। रविवार को दोनों ने शराब पार्टी की। इस बीच दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद युवक ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने इसे आत्महत्या दिखाने की भी कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। उसे मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।

शादीशुदा थी महिला, 3 बच्चे के साथ लिव इन में रह रही थी

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक जयपुर के झालाना डूंगरी का रहने वाला है। वह दौसा की एक महिला के साथ करीब 4 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। महिला पहले से शादीशुदा थी, उसके तीन बच्चे भी उसके साथ रह रहे थे। वह अपने पति को छोड़कर जयपुर के झालाना डूंगरी इलाके में अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। रविवार रात शराब पार्टी के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर युवक ने गुस्से में अपनी प्रेमिका को थप्पड़ मार दिया।

बदले में महिला ने भी युवक को थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साए युवक ने महिला का गला दबा दिया। दम घुटने से महिला की मौत हो गई। मौत के बाद महिला के मुंह से झाग निकलने लगा। आरोपी ने इसे आत्महत्या बताकर गुमराह करने की कोशिश की। सूचना मिलते गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। शक के आधार पर आरोपी युवक से पूछताछ की गई। मंगलवार देर रात को पुलिस ने आरोपी युवक को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ेें: चार दिन पहले हुई शादी, दुल्हन ने इस वजह से पति संग रहने से किया मना, थाने पहुंचा मामला