
जयपुर में न्यू ईयर पर हुआ मर्डर, रात को पार्टी में गया था युवक
जयपुर। राजधानी जयपुर में न्यू ईयर पर मर्डर का मामला सामने आया है। आरोप है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टी में युवक की हत्या की गई है। मामला शिवदासपुरा थाना इलाके का है। मृतक सतीश बैरवा लिफ्ट में गिरा हुआ दिख रहा है। जिसे अब तक निकाला नहीं जा सका है। पुलिस उसे निकालने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि युवक गिरकर मरा है या उसे गिराकर मारा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : जयपुर में मौत के लिए युवती ने चुना नया साल, किया सुसाइड
वहीं युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि सतीश बैरवा उम्र 25 वर्ष रविवार रात को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दोस्तों के साथ गया था। जगतपुरा रोड पर अक्षयपात्र के पास वीवा सिटी मॉल में गया था। जहां आठवी मंजिल पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की पार्टी चल रही थी। रूफ टॉप ओपन इन एयर ट्रस्ट, दिसंबर 2023, 31 फर्स्ट के नाम से सेलिब्रेशन पार्टी थी। इस पार्टी में सतीश अपने दोस्तों के साथ गया था। जो वापस नहीं लौटा।
लेट नाइट तक चली पार्टी में सतीश के दोस्तों को उसका मालूम नहीं रहा। लेकिन जब सुबह तक सतीश नहीं दिखा तो वह उसे देखने के लिए वापस मॉल गए। जहां उन्हें सतीश की मौत का मालूम चला। इसकी जानकारी परिजनों को दी गई। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए है।
आयोजन करने वाले हुए नदारद..
युवक की मौत के बाद परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मॉल में पार्टी का आयोजन करने वाले नदारद हो गए। परिजनों का आरोप है कि सतीश की हत्या की गई है। उसे मॉल में लिफ्ट की खाली जगह में नीचे गिराकर मारा गया है।
इनका कहना है..
युवक की हत्या की गई है, यह कहना अभी जल्द बाजी होगी। क्योंकि युवक गिरा हुआ है। ऐसे में उसे गिराया गया है या गिरा है। यह जांच का विषय है। अभी युवक के शव को निकालने के प्रयास किए जा रहे है।
दौलत राम गुर्जर
थानाधिकारी, शिवदासपुरा
Published on:
01 Jan 2024 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
