28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्विटर से सफाई कर्मचारियों की छुट्टी, रोबोट संभालेंगे काम

छंटनी अभियान : कर्मचारी संगठन की हड़ताल के बावजूद बगैर मुआवजे किया बर्खास्त

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Dec 11, 2022

ट्विटर से सफाई कर्मचारियों की छुट्टी, रोबोट संभालेंगे काम

ट्विटर से सफाई कर्मचारियों की छुट्टी, रोबोट संभालेंगे काम

सैन फ्रांसिस्को. ट्विटर से हजारों कर्मचारियों की छुट्टी के बाद अब सफाई कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क की टीम के एक सदस्य ने ट्विटर के बर्खास्त सफाई कर्मचारियों को बताया कि कंपनी में उनकी जगह रोबोट सफाई करेंगे।
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय के सफाई कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें बर्खास्तगी का मुआवजा दिए बगैर निकाल दिया गया। ट्विटर में 10 साल तक क्लीनर रहे जूलियो अल्वाराडो ने बीबीसी को बताया कि कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद कार्यालय के कुछ हिस्सों की सफाई के लिए मस्क ने निजी सुरक्षाकर्मियों की मदद ली थी। तभी मस्क की टीम के एक व्यक्ति ने अल्वाराडो को बताया था कि जल्द ही उनकी नौकरी खत्म हो जाएगी, क्योंकि रोबोट सफाईकर्मियों की जगह लेंगे। बीबीसी के मुताबिक सफाईकर्मियों के संघ को पिछले हफ्ते ही बताया गया था कि उनकी नौकरी खतरे में है। इसके विरोध में उन्होंने हड़ताल की। बाद में उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया।

नौकरियों से निकाले जाने की जांच जारी
सैन फ्रांसिस्को के वकील डेविड चिउ ट्विटर से निकाले गए कर्मचारियों के मामले की जांच कर रहे हैं। वह पता लगा रहे हैं कि क्या मस्क ने श्रम कानून तोड़ा है। चिउ ने बीबीसी से बातचीत में कहा, 'एलन मस्क का श्रम कानूनों के उल्लंघन का लंबा इतिहास रहा है। अगर इस बार भी ऐसा हुआ है, तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा। फिलहाल मैं इन श्रमिकों के बारे में सोच रहा हूं।'

महिलाओं ने किया भेदभाव का मुकदमा
द इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक नौकरी से हटाई गईं दो महिला कर्मचारियों ने ट्विटर पर सैन फ्रांसिस्को की संघीय अदालत में भेदभाव का मुकदमा दायर किया है। उन्होंने दावा किया कि छंटनी से महिला कर्मचारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। उनके मुताबिक ट्विटर ने कंपनी में 47 फीसदी पुरुषों के मुकाबले 57 फीसदी महिला कर्मचारियों को नौकरी से निकाला।