
जयपुर . प्रमुख मुस्लिम संगठन डॉ. जाकिर हुसैन सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी ने विवादित फिल्म पद्मावती पर गीतकार जावेद अख्तर के बयान को राजपूत ही नहीं पूरे राजस्थान के लोगों का अपमान बताया है। सोसायटी के प्रमुख पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की सोमवार को यहां आयोजित आपात बैठक में कहा गया कि उनके बयान से सम्पूर्ण प्रदेश व मुस्लिम समुदाय आहत है।
महासचिव एम सादिक खान ने कहा कि जावेद अख्तर भूल गए कि अंग्रेजों ने २०० साल तक राजस्थान समेत पूरे भारत पर राज किया था। अंग्रेजों को सबसे ज्यादा डर राजपूतों से था, इसलिए ही उन्होंने पूरे मारवाड़ को विशेष दर्जा देकर और उनकी मनुहार कर राज चलाया था। खान ने कहा कि नाचने गाने वाले लोग मुस्लिमों के रहबर नहीं हैं।
इनके लिए देश भी कुछ नहीं: अशफाक
सोसायटी के अध्यक्ष अशफाक अहमद ने कहा कि जावेद अख्तर ने मुस्लिम समाज के शिक्षा, बेरोजगारी व उत्थान को लेकर कभी कोई कार्य नहीं किया। इन लोगों को केवल पैसे से मतलब है। पैसे के लिए इन लोगों को देशवासियों की भावनाओं का भी ध्यान नहीं है। एेसे लोग देश के इतिहास को तोडऩे मरोडऩे वालों के खिलाफ भी नहीं बोलते। वक्ताओं ने कहा कि अख्तर जैसे लोगों को देश की जनता समझ चुकी है और उनकी बातों में भड़कावे में नहीं आने वाली है।
ये भी रहे मौजूद
बैठक में सोसायटी के प्रमुख पदाधिकारी एडवोकेट आशीष गुर्जर, मुबीन कुरेशी, अख्तर रसूल, अब्दुल रशीद कुरेशी, गुरुप्रीत सिंह, एडवोकेट अमजद नकवी आदि भी मौजूद थे।
Published on:
20 Nov 2017 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
