
जयपुर. मानसरोवर मुथूट फाइनेंस में 26 किलो सोना लूटने वाले मास्टरमाइंड सुबोध के नेपाल भाग जाने की आशंका जताई जा रही है। इसके चलते एक टीम नेपाल भी भेजी गई है। उधर, गैंग के चार सदस्य पकड़े जाने के बाद पटना में कैम्प कर रहे डीसीपी विकास पाठक जयपुर लौट आए हैं।
यह भी पढें :गूगल पर 'ब्लू व्हेल' सर्च में इंडिया टॉप पर
सूत्र बताते हैं कि मानसरोवर में लूट से पहले मुख्य सरगना ने गैंग के साथियों पर 30 लाख रुपए खर्च किए। जिसमें सुपारी की रकम भी शामिल है। सरगना ने अपने खास गुर्गे राहुल उर्फ अन्नू को करीब 8 लाख रुपए भी दिए थे। पूछताछ में अन्नू ने बताया कि वारदात के बाद सुबोध ही सोना अपने साथ ले गया है। वह गैंग में सोना नहीं बांटता था। सदस्यों को नकद रुपए ही देता था। पुलिस ने मामले में पटना से शुभम् उर्फ सेतु उर्फ शिब्बु भूमिहार (21), पंकज उर्फ बुल्ला यादव (25) और विशाल कुमार उर्फ विक्की उर्फ रहमान यादव (25) को पकड़ा था, जबकि मास्टरमाइंड के खास गुर्गे अन्नू को धनबाद से पकड़ा था। गौरतलब है कि सरगना सुबोध ने 70 लाख रुपए कीमत की कार लूट की वारदात के लिए दिल्ली के कार बाजार से खरीदी थी।
यह है मामला
गत 21 जुलाई को मानसरोवर स्थित मुथुट फाइनेंस के ऑफिस से करीब 9 करोड़ रुपए का सोना और चार लाख रुपए लूट लिए। हथियारों से लैस चार बदमाशों ने 23 मिनट में वारदात को अंजाम दे दिया। बैंक मैनेजर ने इस दौरान सायरन भी बजाया लेकिन पुलिस व कंपनी के अन्य लोग जब तक पहुंचते लुटेरे सोना और रुपये लेकर फरार हो गए। वारदात के समय कार्यालय में मैनेजर और गार्ड सहित चार कर्मचारी मौजूद थे। साथ ही दो ग्राहक भी बैठे थे।
तलाश जारी
मुख्य आरोपित सोना अपने साथ ले गया था। साथी गुर्गे अन्नू को सात आठ लाख रुपए नकद दिए थे। अन्य राशि बाद में देने का आश्वासन दिया था। इसी तरह गैंग के अन्य सदस्यों को नकद रुपए दिए थे। उसकी की तलाश जारी है।
विकास पाठक, डीसीपी क्राइम
Published on:
01 Sept 2017 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
