1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur: टास्क फोर्स बेअसर, बाजार-मंडियों में खुलेआम पॉलीथिन का उपयोग

Nagar Nigam Jaipur: जयपुर शहर में फिर से खुलेआम सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन का उपयोग होने लगा है। बाजार, फल—सब्जी मंड़ियों के साथ कॉलोनियों में दुकानों पर पॉलीथिन का उपयोग हो रहा है। दोनों नगर निगमों की कार्रवाई सिर्फ दिखावा साबित हो रही है।

2 min read
Google source verification
Jaipur: टास्क फोर्स बेअसर, बाजार-मंडियों में खुलेआम पॉलीथिन का उपयोग

Jaipur: टास्क फोर्स बेअसर, बाजार-मंडियों में खुलेआम पॉलीथिन का उपयोग

जयपुर। शहर में फिर से खुलेआम सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन का उपयोग होने लगा है। बाजार, फल—सब्जी मंड़ियों के साथ कॉलोनियों में दुकानों पर पॉलीथिन का उपयोग हो रहा है। दोनों नगर निगमों की कार्रवाई सिर्फ दिखावा साबित हो रही है। दोनों निगमों के लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी बेअसर नजर आ रही है।

ग्रेटर नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी के लिए 7 जोनों में टास्क फोर्स का गठन किया। पॉलीथिन के उपयोग को रोकने के लिए सब्जी मंड़ियों में मशीनें लगाई गई। इसके तहत जोन उपायुक्त, राजस्व अधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक, वार्ड सफाई निरीक्षक, कांस्टेबल की टीम बना रखी है। इसके बाद पिछले साल शहर में पॉलीथिन पर पाबंदी को लेकर सघन अभियान भी चलाया गया। तब अभियान का असर भी देखने को मिला। मंडियों व बाजारों से पॉलीथिन का उपयोग कम हुआ, लेकिन निगम में अफसर बदलते ही फिर से अभियान फुस्स हो गया। बाजार व मंडियों में फिर से पॉलीथिन का उपयोग होने लगा है।

अफसर बदलते ही अभियान बेअसर
हैरिटेज नगर निगम ने भी पॉलीथिन पर पाबंदी लगाने के लिए वॉच राइडर लगाने के साथ स्पेशल टीम का गठन किया। शहर में बड़ी चौपड़ सहित सब्जी मंडियों में कपड़े के बैग की मशीनें लगाई गई। पॉलीथिन जब्ती को लेकर विशेष अभियान चलाया और बाजारों में कार्रवाई की गई, लेकिन वहां भी अफसर बदलते ही अभियान बेअसर हो गया है। शहर की सब्जी मंडियों के साथ बाजारोें में फिर से पॉलीथिन का उपयोग होने लगा है।

ग्रेटर नगर निगम की कार्रवाई
1653 से भी अधिक चालान किए ग्रेटर नगर निगम ने
525 किलों से भी अधिक प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को किया जब्त
11.80 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया

हैरिटेज नगर निगम की कार्रवाई
16 किलो पॉलिथीन जब्त की गई हैरिटेज निगम ने दो दिन में
12100 रुपए कैरिंग चार्ज भी वसूल किया दो दिन में

इन पर रोक
1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक की वस्तुओं के विनिर्माण, आयात, भण्डारण, वितरण, बिक्री और उपयोग को निषेध किया गया। इसमें प्लास्टिक युक्त ईयर बडस, गुब्बारों के लिये प्लास्टिक की डंडियां, प्लास्टिक के झण्डे, कैन्डी स्टीक, आईसक्रीम की डंडियां, पाॅलीस्टाइरीन की सजावटी सामग्री, मिठाई के डिब्बों के इर्द-गिर्द लपेटने अथवा पैक करने वाली फिल्में, 100 माईक्रोन से कम मौटाई वाले पीवीसी बैनर और पॉलीथिन आदि शामिल है।

यह भी पढ़ें : जेडीए में आमजन का प्रवेश बंद, अब सिर्फ एक घंटा जनसुनवाई

अब साप्ताहिक समिक्षा
ग्रेटर नगर निगम आयुक्त रूक्मणी रियाड़ का कहना है कि सिंगल यूज पर रोक लगाने के लिए अभियान चला रखा है, इसमें छोटी—छोटी कार्रवाई के बजाय अब बड़ी कार्रवाई की जाएगी। जहां से पॉलीथिन का निर्माण हो रहा है, उन पर कार्रवाई की जाएगी। हर सप्ताह इसकी समिक्षा करने के साथ मॉनिटरिंग की जाएगी।