Hanuman Beniwal Crisis : सांसद हनुमान बेनीवाल के जयपुर स्थित सरकारी फ्लैट पर नोटिस चस्पा कर 11 जुलाई तक खाली करने को कहा गया है। इसी तरह दो पूर्व विधायकों पुखराज गर्ग, नारायण बेनीवाल को भी यही मोहलत दी गई है। दोनों पूर्व विधायकों ने जालूपुरा स्थित सरकारी आवासों को खाली नहीं किया है।
विधानसभा के सामने ज्योतिनगर में विधायकों के लिए बनाए गए आवासों में से हनुमान बेनीवाल को सोलहवीं विधानसभा का सदस्य नियुक्त होने पर ए-3/70 नम्बर फ्लैट आवंटित किया गया था। सांसद बनने के बाद उनका विधायकी से इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया।
बेनीवाल के आवास पर चस्पा नोटिस में लिखा गया है कि बेनीवाल को 31 मई 2024 को विधानसभा ने पत्र लिखकर 15 दिन में आवास खाली करने को लिखा था। इस साल सात मार्च को फिर से नोटिस दिया गया। इसके बाद भी सरकारी फ्लैट खाली नहीं किया गया। अब सम्पदा अधिकारी ने 11 जुलाई तक सभी आवास खाली करने के नोटिस चस्पा किए हैं। यदि आवास खाली नहीं किया गया तो कलक्टर के स्तर पर बेदखली की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
Updated on:
09 Jul 2025 05:26 pm
Published on:
05 Jul 2025 08:07 am