
नई दिल्ली/जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ( hanuman beniwal ) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने नागौर सहित राजस्थान के विभिन्न मुद्दों व मांगों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। साथ ही नागौर संसदीय क्षेत्र में सैनिक स्कूल एवं एक अतिरिक्त केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग की।
बेनीवाल ने कहा कि नागौर में 50 हजार से ज्यादा पूर्व सैनिक रहते है। यहां के सैकड़ों सैनिकों ने देश की आजादी से लेकर अब तक विभिन्न युद्धों व ऑपरेशनों में देश के लिए शहादत दी है। सांसद हनुमान बेनीवाल के कार्यालय से जारी प्रेस बयान में बताया कि नागौर में एक और केवी स्कूल व सैनिक स्कूल खोलने की मांग पर प्रधानमंत्री ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया।
राजस्थान सरकार का बजट आंकड़ों का मायाजाल
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को राजस्थान सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट निराशा से भरा है। उन्होंने कहा कि जिन घोषणाओं कि बजट में बात हुई उनको पूरा कैसे किया जाएगा यह नहीं बताया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन भर्तियों को लेने की बात मुख्यमंत्री ने बजट में कई है उन भर्तियों को पूरा कैसे किया जाएगा यह नहीं बताया। संपूर्ण कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ते सहित जिन वादों और मुद्दों के साथ कांग्रेस ने चुनाव लड़ा, इस बजट में ऐसा कुछ नजर नहीं आया।
Updated on:
10 Jul 2019 11:07 pm
Published on:
10 Jul 2019 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
