17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निखरेगा नाहरगढ़ फोर्ट

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nishi Jain

Oct 19, 2018

Nahargarh Fort to be renovated soon

Nahargarh Fort to be renovated soon

जयपुर। राजस्थान के राजसी ठाट-बाट और ऐतिहासिक धरोहरों को निहारने के लिए हर साल लाखों देश-विदेशी पर्यटकों का जयपुर आना जाना लगा रहता है। इस टूरिस्ट सीजन में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नाहरगढ़ फोर्ट पर रिनोवेशन कार्य चल रहा है। करीब 10 दिन पहले रिनोवेशन कार्य शुरू किया गया है। साल भर पहले भी टूरिस्ट सीजन के दौरान स्कल्पचर गार्डन की शुरू आत की गई थी। जिससे जयपुर आने वाले टूरिस्ट ने काफी सराहा था।

इस महीने में पूरा हो सकता है काम
नाहरगढ़ फोर्ट पर स्थित बाबड़ी में रिनोवेशन कार्य शुरू हो चुका है बाबड़ी में आई टूट फूट को सही किया जा रहा है वहीं पूरी बावड़ी को साफ कर उसको पहले जैसा बनाने का प्रयास किया जा रहा है। एक महीने में पूरा काम होने की उम्मीद है।

लाइटिंग की व्यवस्था
नाहरगढ़ की खूबसूरती और अंधेरे में पूरी रोशनी के लिए यहां पर सोलर लाइटस लगाई गई है। जिससे यहां अंधेरे में कोई समस्या न हो। नाहरगढ़ किले सहित आस पास के क्षेत्रों में करीब 125 सोलर लाइट्स लगाई गई हैं, जिससे अंधेरे में यहां कोई दिक्कत न हो।

लगभग 30 स्कल्पचर हटाए
अधीक्षक कृष्ण कांता शर्मा ने बताया कि नाहरगढ़ में एक साल पहले स्कल्पचर गार्डन बनाया गया जिसमें नेशनल और इंटरनेशनल आर्टिस्टों के द्वारा बनाए गए स्कल्पचर यहां लगाए गए थे इस दौरान करीब 63 स्कल्पचर यहां पर शिफ्ट किए गए थे। हाल फिलहाल करीब 30-40 इंटरनेशनल स्कल्पचर वापिस भेजे जा रहे हैं।