
कोटपूतली-बहरोड़. नारायणपुर थाना पुलिस ने डकैती के एक मामले में सफलता हासिल करते हुए छठे आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 5 अक्टूबर 2024 को नारायणपुर थाना क्षेत्र के कोलाहेड़ा मार्ग पर एक दुकानदार कैलाश चंद गुप्ता और उनके पुत्र हिमांशु के साथ छह अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की थी। बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल को घेरकर जबरन 30,000 रुपए नकद लूट लिए थे। इस वारदात के दौरान हिमांशु को आंख के पास चोट भी आई थी।
घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए लगातार की गई छानबीन के बाद छठे आरोपी संजू उर्फ संजय पुत्र हरीसिंह जाट(21वर्ष ) निवासी सामौता स्टैंड, बामणवास कांकड़, थाना नारायणपुर को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया।
अपराधियों की धरपकड़ जारी
इस डकैती में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
Published on:
24 Feb 2025 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
