
नरेश मीणा। फोटो: पत्रिका
जयपुर। नरेश मीणा के आज जेल से बाहर निकलने को लेकर बड़ी खबर आ रहीं है। नरेश मीणा अब कभी भी जेल से बाहर आ सकते है । नरेश मीणा के जेल से बाहर आने को लेकर उनके समर्थकों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।
समरावता प्रकरण को लेकर पिछले आठ माह से जेल में बंद नरेश मीणा को हाईकोर्ट से जमानत मिली है। एरिया मजिस्ट्रेट को थप्पड़ मारने के मामले में पहले ही जमानत हो चुकी थी। थप्पड़ कांड और आगजनी दोनों मामलों में कोर्ट से राहत मिलने के बाद आज नरेश मीणा की रिहाई होगी। हालांकि कोर्ट के आदेश के बाद समर्थकों की ओर से जुलूस निकालने की योजना का निरस्त कर दिया। नरेश मीणा को लेकर उनके पैतृक नयागांव (ननावता) से लेकर बारां जिले व टोंक सहित अन्य जिलों मे मौजूद रहने वाले समर्थकों में खुशी है।
बता दें कि नवंबर 2024 में विधानसभा उपचुनाव हुआ था। इस दौरान देवली उनियारा विधानसभा में मतदान के दौरान समरावता गांव के लोगों ने मतदान बहिष्कार किया था। नरेश मीणा ने भी गांव वालों का समर्थन किया। इस दौरान कुछ लोगों को जबरन वोट दिलवाने का आरोप एसडीएम पर लगाते हुए नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था।
थप्पड़ मारने के बाद नरेश मीणा वापस जाकर धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद प्रदर्शनकारियों की गाड़ी रोकने को लेकर विवाद हो गया था। पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया था। मीणा के समर्थकों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वे और भड़क गए थे। सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी नरेश मीणा को पुलिस की हिरासत से छुड़ाकर ले गए थे। इसके बाद फिर पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार किया था।
Updated on:
14 Jul 2025 12:21 pm
Published on:
14 Jul 2025 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
