15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Narsingh Jayanti 2021 नरसिंह पूजा से परास्त हो जाते हैं दुश्मन, ऐसे करें उन्हें प्रसन्न

Lord Vishnu Bhakt Prahlada Narsingh Pooja Vidhi Narasimha Jayanti Lord Vishnu नृसिंह जयंती Narsingh Jayanti Story Narsingh Jayanti Katha Narsingh Jayanti vrat katha Bhakt Prahlada Story

less than 1 minute read
Google source verification
Narsingh Jayanti 2021 Date Narsingh Jayanti Kab Hai Narsingh Jayanti

Narsingh Jayanti 2021 Date Narsingh Jayanti Kab Hai Narsingh Jayanti

जयपुर. वैशाख शुक्लपक्ष की चतुर्दशी तिथि को नृसिंह जयंती के रूप में मनाया जाता है। नृसिंह या नरसिंह भगवान, विष्णुजी के दशावतारों में से चौथे अवतार माने जाते हैं। उन्होंने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए दैत्य हिरण्यकश्यप को मारने के लिए नरसिंह अवतार लिया था। मान्यता है कि नरसिंह भगवान खंभे में से प्रकट हुए थे। इस बार 25 मई यानि गुरुवार को नरसिंह जयंती मनाई जा रही है।

पौराणिक मान्यता एवं धार्मिक ग्रंथों के अनुसार नरसिंह भगवान शक्ति तथा पराक्रम के प्रमुख देवता माने जाते हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि नृसिंह जयंती पर उनकी पूजा जरूर करनी चाहिए। इस दिन व्रत रखकर नरसिंह पूजा करने वाले के हर तरह के दुख खत्म हो जाते हैं और मनोकामना भी पूरी होती है। भगवान की पूजा के साथ ही जरूरतमंदों को अन्न, कपड़े आदि का दान देना चाहिए।

इस दिन व्रत या उपवास रखकर दोपहर में या शाम को भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की पूजा करें। नरसिंह भगवान की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराकर विधि—विधान से उनकी पूजा करें। भगवान नरसिंह की कथा सुनें या पढ़ें। इस दिन दान देने का भी महत्व बताया गया है। खास बात यह है कि नरसिंह भगवान की पूजा करने से विरोधियों पर वर्चस्व स्थापित होता है। दुश्मनों को परास्त करने के लिए नरसिंह पूजा उत्तम मानी जाती है।