
जयपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी रूड़की एल्यूमिनी एसोसिएशन जयपुर चैप्टर ने एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया। इसमें सीबीआईपी नई दिल्ली, बी लाल इंस्टिट्यूट, इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल की संयुक्त भागीदारी रही । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजिताभ शर्मा, आईएएस ने 'विकेड समस्या' और उसके समाधान '3-डी तकनीक, डीमैटीरियलाइज, डीकार्बोनाइज और डीटॉक्सीफाई के माध्यम से चर्चा की। विशिष्ट अतिथि शैलजा देवल, आईएफएस ने प्राकृतिक संसाधनों और जैव विविधता की संरक्षण की महत्वपूर्णता पर जोर दिया। अन्य अतिथियों में एके. श्रीवास्तव, सलाहकार (ई), सीबीआईपी, और डॉ मेघेंद्र शर्मा, सचिव, विज्ञान भारती राजस्थान शामिल रहे।
एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हरिशंकर शर्मा, और वैश्विक अध्यक्ष, डॉ बी. लाल गुप्ता, मनीष गुप्ता, साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल विश्वंभर सिंह की कार्यक्रम में भागीदारी रही। हरित स्टार्टअप्स से सफलता की कहानियाँ पर चिंतनशील पैनल चर्चा में, जिसमें अंग्रेज स्वामी, अमित कुमार जैन, पिंकी महेश्वरी, आशु गुप्ता, राशि जैन, स्तुति अरोड़ा और डॉ सुदीप्ति अरोड़ा जैसे उद्यमियों ने भाग लिया। संस्थान के सचिव पंकज बंसल ने बताया कि मेधा रुबिकॉन, एनविरॉनसेंस, कूल टॉप्स , पनाश, एमआरटी सिग्नल लिमिटेड, और इनसोलेशन एनर्जी लिमिटेड की उदार धनराशि द्वारा विनिर्दिष्ट, सम्मेलन ने प्रौद्योगिकी और स्थायिता के क्षेत्र में वार्ता को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य रखा था।
संस्थान के कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि समारोह में शहर के विभिन्न कॉलेज व विद्यालयों के टीचर व विद्यार्थियों ने भाग लिया। संस्थान की कार्यकारिणी के सदस्य कार्यक्रम में अशोक शर्मा, अम के जैन, संजय शुक्ला, रोहित गोयल, हितेश शर्मा , खेलेंदर अग्रवाल मौजूद रहे ।
Updated on:
17 Feb 2024 11:05 pm
Published on:
17 Feb 2024 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
