18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 19 साल तक के बच्चों को खिलाई जा रही ये दवा…

प्रदेश में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
1.jpg

जयपुर। प्रदेश में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शाहपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन होगा। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रदेशभर में 1 से 19 साल तक की उम्र के लगभग 3 करोड़ 33 लाख लक्षित बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवाई खिलाई जायेगी।

मिशन निदेशक एन एच एम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि पेट में कीड़े (कृमि) से निजात दिलाने वाली यह दवा पढ़ने वाले विद्यार्थिेंयों को सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों, मदरसों, कॉलेज, प्रशिक्षण संस्थानों में और गैर स्कूली बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निःशुल्क खिलाई जाएगी। महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और स्वयंसेवी संस्थानों के सहयोग से सभी लाभार्थी बच्चों को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल खिलाई जाएगी।

क्यो होता है कृमि रोग..

कृमिरोग या पेट में कीड़ा दूषित आहार एवं खराब जीवनशैली के कारण ही होता है। जो लोग खुले में बनने वाला भोजन या दूषित भोजन करते हैं। उन्हें कृमिरोग होने की अधिक संभावना रहती है। भोजन करने से पहले हाथ न धोना, गन्दा और बासी भोजन करना तथा अधिक आराम करना इस प्रकार की जीवनशैली के कारण कृमि रोग होता है।

संक्रमण को ऐसे रोके..

-स्वच्छ शौचालयों का प्रयोग करें।
-बाहर शौच न करें।
- खाने से पहले और शौचालय का उपयोग करने के बाद मुख्य रूप से हाथ ठीक से धोएं।
- चप्पल-जूते पहनें।
- फलों और सब्जियों को सुरक्षित और साफ पानी में ठीक से धोएं।
- ठीक से पका हुआ खाना खाएं।