
पहली बार राजस्थान पुरूष टीम ने जीता गोल्ड मैडल, इस प्रतियोगिता में दिखाया दमखम
जयपुर। वाराणसी में 42 वी सीनियर नेशनल शूटिंगबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमें पहली बार राजस्थान पुरूष टीम ने गोल्ड मैडल जीता। राजस्थान शूटिंग बॉल संघ के महासचिव डॉ ओ पी माचरा ने बताया कि राजस्थान पुरुष टीम ने उत्तरप्रदेश को सीधे सेटो में 21-20, 21-17 से हराकर पहली बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
राजस्थान टीम के सीनियर खिलाड़ी कप्तान जसविंदर सिंह जस्सा के शानदार शूट , नेटमेन अंतराम के स्मेश , रवि सहारन और अभय के शानदार डिफेंस और पूरी टीम स्प्रिट से राजस्थान टीम ने प्रथम स्थान पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश दूसरे व पंजाब तीसरे स्थान पर रहा। राजस्थान टीम के कप्तान जसविंदर सिंह को मिला चैंपियनशिप के श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरूस्कार मिला। सभी विजेताओं को पारितोषिक व प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई ।
राजस्थान शूटिंगबॉल संघ के महासचिव डॉ ओपी माचरा ने बताया कि शूटिंग बॉल में राजस्थान विगत 3 वर्षों से लगातार मेडल प्राप्त करते हुए शीर्ष पर पहुंच चुका है। जिसने 40 वी 41 वी व 42 वी नेशनल चैंपियनशिप मे लगातार कास्य, रजत व गोल्ड प्राप्त करते हुए हैट्रिक बनाई है।
Published on:
30 May 2023 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
