28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में कांग्रेस की ‘नैय्या’ पार कराने आएंगे सिद्धू! स्टार प्रचारकों की डिमांड फहरिस्त में सबसे ऊपर

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
navjot singh siddhu rajasthan congress

जयपुर/ नई दिल्ली।

पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को भले भाजपा से कांग्रेस में आए ज्यादा वक्त नहीं बीता है, लेकिन पार्टी का प्रचार और सत्तारुढ़ भाजपा पर हमला करने के लिहाज से वे काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं। चुनावी राज्यों में रैलियों के लिहाज से उनकी जोरदार मांग आ रही हैं। कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि सिद्धू जिस अंदाज में भाजपा पर तीखे सियासी हमला करते हैं, उसे लोग पसंद करतेे हैं और इससे पार्टी को राजनीतिक बढ़त मिल सकती है।

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम शामिल हैं। वहीं राजस्थान की सूची बनना बाकी है लेकिन उनका नाम यहां भी शामिल होना तय है। स्टार प्रचारकों की सूची में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम भी शामिल है लेकिन सिद्धू प्रदेश कांग्रेस इकाइयों की पहली पसंद हैं।

चुनाव प्रचार अभियान से जुड़े पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सिद्धू को लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रचार कराने को लेकर ज्यादा मांग आ रही है। पार्टी नेताओं ने इस बारे में सिद्धू को सूचना दे दी है।

सूत्रों ने बताया कि सिद्धू ने पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया है। 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले सिद्धू भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में आए थे। उन्होंने पंजाब की अकाली सरकार और भाजपा के गठबंधन का विरोध किया था। सिद्धू अपनी राजनीतिक शायरी और चुटकलों के लिए लोकप्रिय हैं। उनके भाषण देने की शैली को भी खूब पसंद किया जाता है। टीवी कार्यक्रमों में भी वह काफी लोकप्रिय हैं।